17 पंचायतों में सरकार भवन बनाने के लिए जमीन की हो रही तलाश

May 1, 2025 - 05:30
 0  0
17 पंचायतों में सरकार भवन बनाने के लिए जमीन की हो रही तलाश
पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में गति तेजी लाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। यह मुहिम भवन निर्माण विभाग की ओर से चलाई जा रही है।जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की ओर से कई नई योजनाओं की शुरूआत की गई है। इसके तहत सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन में पंचायत जन प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही आरटीपीएस काउंटर भी खोले जा रहे हैं, ताकि एक छत के नीचे लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल सके। इसी कड़ी में अब पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की कमान भवन निर्माण विभाग को भी सौंपी गई है। बताते हैं कि जिले के 45 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुका है, जबकि 17 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। जमीन की तलाश कर होगा अधिग्रहण जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार, सीवान सदर प्रखंड के हसनपुरवा के अलावा बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर व लकड़ी दरगाह, भगवानपुर हाट के भिखमपुर, कौड़िया व मीरजुमला, दरौली के कशिला पचबेनिया, गोरेयाकोठी के हेतिमपुर, शादीपुर व सानी बसंतपुर, महाराजगंज के सारंगपुर व रिसौरा, नौतन के नौतन, रघुनाथपुर के रघुनाथपुर व संठी, सिसवन के सिसवां कला व जीरादेई के नरेन्द्रपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में संबंधित प्रखंडों के सीओ को अविलंब जमीन चिन्हित कर विभागीय प्रक्रिया के तहत उपलब्ध कराने को कहा गया है। इधर, 28 पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं 114 पंचायतों में भवन निर्माण विभाग कार्य करा रहा है। इसी क्रम में एलईओ 1 व 2 द्वारा 39 पंचायतों में पंचायत सरकार भवव बनाए जा रहे हैं। वहीं जो 45 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, उनमें पांच का निर्माण ग्राम सभा जबकि 40 का निर्माण वर्ष 2014-15 में एलईओ 1-2 के द्वारा कराया गया है। बहरहाल, जिले के 283 पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराना है। क्या कहते हैं पदाधिकारी ^जिले में 45 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, वहीं शेष का निर्माण कार्य चल रहा है। 17 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य जारी है। संबंधित प्रखंड के सीओ को अविलंब विभागीय प्रक्रिया पूरी कर भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि इन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। शैलेश कुमार चौधरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सीवान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com