चेन्नई बाहर, आज राजस्थान के लिए करो-या-मरो का मैच:मुंबई के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका; यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

May 1, 2025 - 08:30
 0  0
चेन्नई बाहर, आज राजस्थान के लिए करो-या-मरो का मैच:मुंबई के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका; यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच खत्म हो चुके हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो गई। दूसरी ओर PBKS ने टॉप-2 टीमों में एंट्री कर ली। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... चेन्नई प्लेऑफ रेस से बाहर बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने 190 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। राजस्थान को सभी मैच जीतने होंगे IPL में आज RR का मैच MI से होगा। राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखेगी। RR को फिर बचे हुए 3 मैच भी जीतने ही होंगे और अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर भी रखना होगा। हालांकि, राजस्थान अगर आज हार गई तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। फिर बाकी मैच जीतकर भी फायदा नहीं होगा। टॉप पर पहुंच सकती है मुंबई मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट्स लेकर नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। मुंबई अगर आज हारी तो टीम को अपने दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने ही होंगे। सूर्या के पास पहुंच सकती है ऑरेंज कैप गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर हैं, उनके नाम 9 मैचों में 456 रन हैं। उनके बाद RCB के विराट कोहली ने 443 रन बनाए हैं। MI के सूर्यकुमार यादव आज 30 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं। RR के यशस्वी जायसवाल के पास भी 31 रन बनाकर टॉप पर पहुंचने का मौका है। हेजलवुड के पास अब भी पर्पल कैप RCB के जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। नूर अहमद 15 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। आज मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 3 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर आ सकते हैं। पूरन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 23 और प्रियांश आर्या ने 22 छक्के लगाए हैं। __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच प्री-व्यू आज RR vs MI:राजस्थान को हराकर टॉप पर आ सकती है मुंबई, टीम ने जयपुर में 75% मैच गंवाए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस 10 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर राजस्थान 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर मुंबई टॉप पर आ सकती है। हालांकि मुंबई ने जयपुर में 75% मैच गंवाए हैं और आज यहीं मैच होगा। पूरी खबर चहल IPL में हाईएस्ट 4+ विकेट लेने वाले बॉलर:दूसरी बार हैट्रिक भी ली, धोनी के सिक्स पर जडेजा का कैच; मोमेंट्स-रिकार्ड्स​​​​​​​ IPL-18 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। बुधवार को मैच में कई रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने दूसरी बार टूर्नामेंट में हैट्रिक भी ली। एम एस धोनी के सिक्स पर पवेलियन पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। डेवाल्ड ब्रेविस के जगलिंग कैच पर शशांक सिंह पवेलियन लौटे। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com