यश चोपड़ा के प्रपोजल पर मुमताज ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- उन्होंने कई बार शादी के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज और यश चोपड़ा फिल्म 'आदमी और इंसान' में साथ काम किया था। कहा जाता है कि यश कभी मुमताज के प्यार में पागल थे और उनसे शादी करना चाहते थे। अब हाल ही में मुमताज ने यश चोपड़ा संग अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा यश चोपड़ा अक्सर उनके घर आया करते थे और उन्हें बार-बार शादी के लिए प्रपोज भी किया करते थे। पत्रकार विक्की लालवानी के साथ बातचीत में मुमताज से पूछा गया कि क्या यह सच है कि यश चोपड़ा उन्हें पसंद करते थे और उनका पीछा करते थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘एक बार नहीं, बल्कि उन्होंने मुझसे शादी के लिए शायद हजार बार पूछा होगा। लेकिन मैं उनसे प्यार नहीं करती थी, तो मैं उनसे शादी कैसे कर सकती थी? मैं हजार बार कह रही हूं, ये थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर कह रही हूं। लेकिन उन्होंने कई बार मुझसे कहा था कि ए मोटी, आई लव यू यार, मुझसे शादी कर लो। लेकिन देखिए, किसी के साथ रिश्ता तभी बनता है जब आप उस इंसान से प्यार करते हों। आपको उस इंसान के करीब होना पसंद आता हो और इसके लिए आप दोनों के बीच केमिस्ट्री होनी चाहिए। अगर केमिस्ट्री ही नहीं है, तो आप एक शादीशुदा जोड़े की तरह कैसे रह सकते हैं? मेरे और उनके बीच वो केमिस्ट्री कभी नहीं थी।’ मुमताज ने कहा, मुझे यश चोपड़ा बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पसंद थे। लेकिन उनका रिश्ता कभी उस दायरे से आगे नहीं बढ़ा। एक इंसान के तौर पर वो सबसे बेहतरीन लोगों में से एक थे। सेट पर हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे। जब उनका निधन हुआ, तो मैं फूट-फूट कर रोई थी। उस समय मैं लंदन में थी। उनके जाने से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुझे फोन किया था और कहा था कि उनकी नई फिल्म जरूर देखूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि वादा करो कि तुम ये फिल्म देखोगी। मैंने हां कहा था। लेकिन फिर वो चले गए। बहुत दुख हुआ, क्योंकि वो एक बहुत अच्छे इंसान थे। मुमताज ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि वो इतनी जल्दी क्यों चले गए। मुझे नहीं पता कि उन्हें कौन-सी बीमारी थी। मुझे यकीन है कि उनके परिवार ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की होगी, लेकिन वो उन्हें नहीं बचा सके। एक पार्टी में उनकी बहू रानी मुखर्जी मुझसे मिलीं और कहने लगीं यश जी चाहते थे कि आप स्टूडियो आएं। आप कब आएंगी? मैं आपको पूरा स्टूडियो दिखाऊंगी। मैं वाकई में स्टूडियो देखना चाहती थी, क्योंकि वो उनकी आखिरी ख्वाहिश थी। लेकिन अब फोन करके टूर मांगना मुझे ठीक नहीं लगता।’ 80 की उम्र में हुआ था निधन साल 2012 में यश चोपड़ा को डेंगू हुआ था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया था। वो 80 साल के थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com