बारात की मिठाई कोल्डड्रिंक से एक दर्जन की हालत बिगड़ी:नाश्ता करते ही उल्टी, घबराहट होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस से शिकायत नहीं

May 9, 2025 - 11:00
 0  0
बारात की मिठाई कोल्डड्रिंक से एक दर्जन की हालत बिगड़ी:नाश्ता करते ही उल्टी, घबराहट होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस से शिकायत नहीं
आजमगढ़ जिले में शादी समारोह में मिठाई खाने और कोल्डड्रिंक पीने के बाद एक दर्जन से अधिक बारातियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें आजमगढ़ के मेंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद इलाज के बाद लोगों को राहत मिली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी भी दे दी गई। हालांकि इस बारे में ना तो बारात की तरफ से और ना ही घर की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत की गई। यही कारण रहा कि थाने के प्रभारी पूरी घटना से अंजान रहे। आजमगढ़ जिले के मुस्तफाबाद गांव में जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी। बारात आने के बाद बारातियों का स्वागत मिठाइयों और कोल्ड ड्रिंक से किया गया। बारात का नाश्ता करते ही एक दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी, घबराहट होने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यह था पूरा मामला आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया दुबे रामपुर से संतोष यादव पुत्र दिल राम की बरात आई थी। बारात दरवाजे पर आने के बाद बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया। इसी दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत बिगड़ने लगी। हालांकि इस बारे में लड़की के परिजनों की तरफ से यह भी बताया गया कि जिस मिठाई का वितरण किया गया था। वह मिठाई घर पर ही बनी थी। हालांकि कुछ देर बाद ही सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लौट आए। यही कारण है कि इस मामले की ना तो पुलिस से शिकायत की गई और ना ही पुलिस इस बारे में कुछ बोलना चाहती। ऐसे में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से इस मामले को सुलझा लिया। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए और शादी भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मामले में मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित तहरीर और शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। और न ही पुलिस को औपचारिक जानकारी दी गई। अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com