हाई अलर्ट के चलते 2 यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित:सरकारी कर्मचारियों की छुटि्टयां कैंसिल, पाक के साथ बढ़ते तनाव के बीच क्या है नई गाइडलाइन
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस, डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ समेत राज्य के सभी सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरहदी जिलों में गाइडलाइन जारी की गई है। जोधपुर में जेएनवीयू की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। बाड़मेर और जैसलमेर में रोज रात 9 से सुबह 4 बजे तक, जोधपुर में रात 9:30 से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया गया। इससे पहले रात 12:30 बजे की सूचना थी, ब्लैकआउट को 3 घंटे पहले ही कर दिया गया। वहीं, पाली में भी शुक्रवार सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहा। बीकानेर के नाल में पुलिस ने ब्लैकआउट करवाया। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू क्षेत्र में भी ब्लैकआउट घोषित किया गया। बीकानेर में प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर रोक लगाई है। श्रीगंगानगर में भी आतिशबाजी पर रोक रहेगी। पहले पढ़िए गाइडलाइन... लोगों को हमले के दौरान क्या करना है और क्या नहीं। सेना की कैसे मदद करनी है। हमलों से बचने के लिए क्या करना है। इसको लेकर बाड़मेर-जोधपुर कलेक्टर की ओर से गुरुवार को गाइड लाइन जारी की गई। जिला प्रशासन ने गाइडलाइन में बताया है कि किसी भी कंडीशन में पैनिक नहीं होना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। केवल सरकारी सूचना (लाउडस्पीकर, वाॅट्सऐप ग्रुप, पंचायत घोषणा, रेडियो) पर विश्वास करें। अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें और पुलिस को सूचित करें। आपातकालीन स्थिति की तैयारी गाइडलाइन में निर्देश है कि सभी स्थानीय अपने पास पहचान-पत्र, राशन कार्ड, जरूरी डॉक्युमेंट और आवश्यक वस्तुएं एक बैग में रख लें। इसके साथ ही नजदीकी सुरक्षित स्थान/सामुदायिक भवन (जैसे स्कूल, पंचायत भवन) के बारे में भी मालूम कर लें। रात में लाइट और मूवमेंट पर रोक गाइडलाइन के अनुसार, रात में ब्लैकआउट रखें। कोई लाइट ऐसी हो, जिसे बंद करना मुनासिब न हो तो इन्हें कपड़े से ढक दें। ताकि किसी भी सूरत में बाहर से रोशनी न नजर आए। वहीं रात में अनावश्यक आवाजाही न करें। गांव में चौकीदारी व्यवस्था और पुलिस गश्त में सहयोग करें। श्रीगंगानगर में आतिशबाजी पर रोक लगाई श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे के बाद अधिकांश बाजार बंद कर दिए गए। जिला प्रशासन ने व्यापारियों से हालातों को देखते हुए बाजार बंद करने के सहयोग की अपील की थी। प्रशासन ने आतिशबाजी करने पर भी रोक लगाई है। डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुटि्टयां निरस्त पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां रद्द पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों की छुटि्टयों पर रोक लगा दी है। इसके लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने आदेश जारी किए हैं। पुलिसकर्मियों को केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश मिलेगा। इसके लिए एसपी या कमांडेंट की अनुमति लेनी होगी। पहलगाम हमले के बाद से यह रोक लगाई गई थी, जिसे अब मौजूदा हालात को देखते हुए बढ़ाया गया है। प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। सीमावर्ती जिलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीमावर्ती 12 जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर और फलोदी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर में जेएनवीयू की परीक्षाएं स्थगित जेएनवीयू (जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी) के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जीएस शेखावत की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया। इसमें बताया- विभिन्न पाठ्यक्रमों की समस्त परीक्षाएं 9 मई से आगामी आदेशों तक स्थगित की जाती है। इसी तरह मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी जिला प्रशासन के आदेशों की पालना में 8 मई से आगामी आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित करने की जानकारी दी है। साथ ही शैक्षणिक कार्य भी स्थगित रहेगा। जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया- ब्लैकआउट की पालना करें। पहला सायरन बजे तो समझ जाए कि खतरा आने वाला है। दूसरा सायरन बजता है तो समझ जाए खतरा टल चुका है। वहीं रात में सायरन बजता है तो समझ जाए खतरा है। ब्लैकआउट कर दिया जाए। ब्लैकआउट का मतलब है पूरी तरह से अंधेरा इसमें घर के अंदर बाहर, गाड़ियों की लाइट सभी बंद कर दें। ब्लैक आउट के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। सीएम ने जैसलमेर-बाड़मेर कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर-बाड़मेर जिला कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात करके उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले सीएम भजनलाल ने सीएमआर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। ...................................................... भारत-पाक हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों पर पाक का हमला:नाल, फलोदी और उत्तरलाई एयरबेस पर अटैक नाकाम किया; पाकिस्तान ने फाइटर जेट तैनात किए पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात राजस्थान के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया। भारत सरकार ने जारी वक्तव्य के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) और फलोदी एयरबैस पर मिसाइल अटैक किया था। पढ़ें पूरी खबर... पाकिस्तानी हमले से निपटने के लिए राजस्थान में गाइडलाइन जारी:भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल गिरफ्तारी, अस्पतालों में दवाओं और ब्लड का स्टॉक रखने के आदेश पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। सभी कलेक्टरों को गाइडलाइन भेजकर पाकिस्तानी हमले से निपटने के लिए तैयारियां रखने के आदेश दिए हैं। कलेक्टरों और एसपी को जिलों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाएं रखने के आदेश दिए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com