सांसद बोले, युद्ध की जगह देश को बात करनी चाहिए:लड़ाई से शांति नहीं होती, बमबारी में हमारे यहां के लोग भी मारे जा रहे
पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। पूरे देश में जहां सेना के साहस और कार्रवाई की सराहना हो रही है, वहीं महागठबंधन के सहयोगी दल सीपीआई (माले) के सांसद सुदामा प्रसाद ने सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को नवगछिया पहुंचे आरा से सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा, 'हमले क्यों हुए, यह भी देखा जाना चाहिए। युद्ध कोई बढ़िया चीज नहीं है। इससे शांति स्थापित नहीं होती। दोनों देशों को कूटनीतिक तरीके से बात करनी चाहिए। अभी भारत में भी बमबारी हो रही है, हमारे यहां भी लोग मारे जा रहे हैं। बैठकर वार्ता होनी चाहिए और अपनी कमियों को तलाशना चाहिए।'. भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं पूछा गया कि क्या आप ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में हैं, तो उन्होंने कहा, हमारे मन में जो है, वही बोलते हैं। भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं, जबकि उनका खुद का कोई इतिहास नहीं है। क्या कभी संघ या भाजपा का कोई आदमी आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुआ? सांसद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह विरोध की आवाज को दबा रही है और असहमति जताने वालों को जेल में डाल रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com