पटना समेत 3 जिलों में तेज बारिश,36 जिलों में अलर्ट:समस्तीपुर में बारिश के साथ गिरे ओले; पूर्णिया-समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से 3 की मौत

May 6, 2025 - 05:30
 0  0
पटना समेत 3 जिलों में तेज बारिश,36 जिलों में अलर्ट:समस्तीपुर में बारिश के साथ गिरे ओले; पूर्णिया-समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से 3 की मौत
पटना, लखीसराय, बक्सर में सोमवार देर रात तेज बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। पटना में बारिश के बाद कई जगहों पर जल जमाव हो गया। मौसम विभाग ने आज बिहार के 36 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने किशनगंज समेत 7 जिलों सोमवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 50 से 60 Km/h की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इन सभी 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, पटना समेत बाकी के 29 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवा और बारिश की संभावना है। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई है। ओलावृष्टि और बारिश मक्का, प्याज, सब्जी, लीची, कटहल को नुकसान पहुंचा है। समस्तीपुर में बारिश और ओले की 2 तस्वीरें इधर, रविवार को भागलपुर का तापमान 41 डिग्री पहुंच गया। वहीं, रोहतास और छपरा का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना में दिन का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई के बाद गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान लू भी चल सकती है। आकाशीय बिजली से 2 महिलाओं की मौत पूर्णिया के अलग-अलग इलाकों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने 2 महिलाओं की मौत हो गई। खेत में काम करने के दौरान हादसा हुआ है। पहली घटना डगरूआ थाना क्षेत्र की है। बेलगच्छी पंचायत के वार्ड नंबर-7 निवासी मो. अंसर ने बताया कि पत्नी शकीला खातून (40) के साथ खेत पर गया था। मकई सूखा रही थी, इस बीच अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई। पत्नी मेरे से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गई। जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र की है। लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड 10 वज्रपात गिरने से बुजुर्ग महिला शमिया देवी (61) की मौत हो गई। समस्तीपुर में बिजली से बुजुर्ग की मौत समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया में रविवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से बुजर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान उदगार चौरसिया (60) के रूम में हुई है। परिजनों ने बताया कि शाम के समय खेत देखने गए थे। इस बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने में मौत हो गई। 24 घंटे में कैसा रहा मौसम सुबह तेज धूप के बाद शाम में कई जिलों में हुई बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर सबसे गर्म जिला रहा। रविवार को यहां के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री के पार चला गया। वहीं, रोहतास और छपरा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, करीब 9 जिलों का तापमान 39 डिग्री के करीब रहा। आरा, मुंगेर, बगहा, समस्तीपुर में रविवार को दिन में तेज धूप निकली थी। हालांकि, शाम होते-होते मौसम बदल गया। समस्तीपुर, मुंगेर में तेज बारिश हुई। औरंगाबाद में हल्की बारिश के साथ 30 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है। वहीं, बगहा में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। आगे कैसा रहेगा मौसम 7 मई से बदलेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई के बाद से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 9 मई से राज्य में तापमान में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। खासकर, पश्चिमी बिहार के जिलों में लू चलने की संभावना है। इससे न केवल दिन में, बल्कि रातों में भी गर्मी महसूस की जाएगी। वेदर एक्सपर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यानी 4 से 7 मई तक राज्य में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इसके बाद वातावरण में नमी की कमी के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com