भास्कर न्यूज | अमृतसर वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (12903/04) में बरामद हुए गौमांस के मामले में फतेह सिंह कॉलोनी के रहने वाले एजेंट विजय कुमार उर्फ विजू के खिलाफ भी वड़ोदरा जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हो चुका है और उसका मोबाइल भी बंद है। वहीं जीआरपी अमृतसर ने भी अपने स्तर पर इसकी जांच शुरू कर दी है। जीआरपी ने लिखित तौर पर रेलवे के पार्सल विभाग में इस सारे मामले की जानकारी मांगी है। सोमवार को पार्सल विभाग ने जीआरपी को इसकी सारी जानकारी दे दी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि एजेंट विजय कुमार ने ही मुंबई के जफर शब्बीर नामक व्यक्ति के लिए गौमांस की बुकिंग की थी। उसने चिकन कहकर 18 बॉक्स बनवाए थे और चिकन कहकर ही पार्सल विभाग में इसकी बुकिंग करवा दी गई।
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com