मुरादाबाद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामला बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा है। RTI से खुलासा हुआ है कि प्राइमरी स्कूल का एक टीचर पिछले 15 सालों से खुद को डीएम का स्टेनो बताकर पब्लिक पर रौब गांठ रहा था। इन 15 सालों में वो एक भी दिन अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने नहीं गया। लेकिन उसकी पगार इन 15 सालों में बराबर निकलती रही।
पिछले 15 साल से खुद को डीएम का स्टेनो बताकर डीएम कैंप ऑफिस पर जमा तनवीर हसन जैदी वास्तव में डीएम का स्टेनो या कलेक्ट्रेट का कर्मचारी है ही नहीं। आरटीआई से पता चला है कि तनवीर हसन जैदी असल में एक प्राइमरी स्कूल का असिस्टेंट टीचर है। जिसका डीएम कैंप ऑफिस पर 2010 में मुरादाबाद के तत्कालीन डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने कुछ समय के लिए अटैचमेंट किया था। अमूमन चुनाव या दूसरे व्यस्त कार्यक्रमों में कुछ स्टाफ को 10-15 दिन के लिए डीएम कार्यालय से अटैच कर लिया जाता है। लेकिन काम पूरा होते ही ये कर्मचारी अपने विभागों को लौट जाते हैं। लेकिन तनवीर हुसैन जैदी इसी आदेश की आड़ में 15 साल से स्कूल का घंटा गोल कर रहा है। चंदौसी के आरटीआई एक्टिविस्ट अभिषेक गौड़ द्वारा आईटीआई के तहत मांगी गई सूचनाओं से पूरा मामला खुला है। आरटीआई से पता चला है कि सैय्यद तनवीर हुसैन जैदी मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ठीकरी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। उसे वर्ष 2010 में मुरादाबाद के तत्कालीन BSA बालमुकुंद प्रसाद का कृपा पात्र बताया जाता है। 15 साल से उसका कोई रिकॉर्ड भी बेसिक शिक्षा विभाग के पास नहीं है। विभाग को ये भी नहीं पता कि तनवीर ने कितने अवकाश लिए और कब-कब लिए। जबकि उसका वेतन खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद ग्रामीण के कार्यालय से ही हर महीने निकल रहा है। स्कूल से हर महीने उसकी हाजिरी लॉक हो जाती है। तनवीर हैदर के मामले में स्कूल की हेड उसके 15 साल से स्कूल नहीं आने के बावजूद हर महीने ये लिखकर तनवीर की शतप्रतिशत हाजिरी लॉक कर रही है कि वो नियमित रूप से स्कूल आ रहा है और विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहा है। जबकि वो 15 सालों में एक दिन के लिए भी कभी अपनी तैनाती वाले स्कूल में झांकने तक नहीं गया है। चंदौसी निवासी अभिषेक गौड़ की द्वारा मांगी गई जनसूचना के जवाब में खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद ग्रामीण वेगीश कुमार ने जानकारी दी है कि तनवीर हसन जैदी की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय ठीकरी में मृतक आश्रित के रूप में वर्ष 2005 में सहायक अध्यापक के रूप में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2010 में उसका अटैचमेंट तत्कालीन जिलाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा के आदेश पर जिलाधिकारी आवास कैम्प कार्यालय पर हुआ था। इसके बाद से तनवीर हसन जैदी फिर कभी अपने स्कूल नहीं लौटा। अब मामला खुलने के बाद तनवीर हसन जैदी मेडिकल अवकाश पर चला गया है।
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com