मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत ने चिनाब का पानी रोका; राहुल ने माना ऑपरेशन ब्लू स्टार गलती थी; JK में सेना की गाड़ी खाई में गिरी

May 5, 2025 - 11:00
 0  0
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत ने चिनाब का पानी रोका; राहुल ने माना ऑपरेशन ब्लू स्टार गलती थी; JK में सेना की गाड़ी खाई में गिरी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई की रही, भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। एक खबर राहुल गांधी के बयान से जुड़ी रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. चिनाब का पानी रोका, झेलम नदी का रोकने की तैयारी; एयरफोर्स चीफ PM मोदी से मिले पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से नदी का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है। उधर, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM ने शनिवार को नेवी चीफ के साथ मीटिंग की थी। अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. PAK सांसद बोले- युद्ध छिड़ा तो इंग्लैंड चला जाऊंगा; क्या मोदी मेरी मौसी के बेटे हैं, जो मेरे कहने से जंग रोक देंगे पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल मरवत ने कहा, 'अगर भारत के साथ युद्ध छिड़ा तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।' जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए पीछे हट जाना चाहिए? इस पर मरवत ने कहा- क्या मोदी मेरी खाला (मौसी) के बेटे हैं कि मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?' पाकिस्तान ने फिर परमाणु हमले की धमकी दी: पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि अगर भारत के साथ जंग छिड़ी तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी थी। पढ़ें पूरी खबर... 3. राजस्थान में MLA रिश्वत लेते गिरफ्तार, विधानसभा में उठाए सवाल वापस लेने के लिए मांगे थे ₹10 करोड़ राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बांसवाड़ा के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को ₹20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विधानसभा में खनन विभाग से संबंधित सवाल वापस लेने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण ने ₹10 करोड़ की डिमांड की थी। बाद में ₹2.5 करोड़ में सौदा तय हुआ था। राजस्थान में यह पहली बार है, जब किसी विधायक को रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया है। विधायक ने कार में बैठकर गिने रिश्वत के रुपए: रविवार सुबह 11:30 बजे शिकायतकर्ता रुपए लेकर विधायक आवास के बेसमेंट में पहुंचा, जहां विधायक पहले से मौजूद थे। शिकायतकर्ता ने कार में ही विधायक को रुपए दिए, जिनको विधायक ने कार में बैठकर गिना। इसके बाद विधायक ने पैसा किसी अन्य व्यक्ति को दिया, जो पैसा लेकर निकल गया। इसी दौरान विधायक को हिरासत में लिया गया। उनके हाथ धुलाए गए तो उनके हाथों से रंग निकला। पढ़ें पूरी खबर... 4. राहुल ने सिख दंगों पर गलती मानी; कहा- कांग्रेस से हुई गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं राहुल गांधी ने माना है कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार गलती थी। 2 हफ्ते पहले अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान एक सिख युवक ने राहुल से ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के सिख दंगों को लेकर सवाल पूछा था। इस पर राहुल ने कहा- 80 के दशक में कांग्रेस से जो भी गलतियां हुईं, मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैं सार्वजनिक रूप से कह चुका हूं कि 80 के दशक जो भी हुआ वो गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर जा चुका हूं। सिख समुदाय के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। सिख दंगों में 3 हजार से ज्यादा सिख मारे गए: 1980 के दशक में इंदिरा गांधी सरकार ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर में छिपे बैठे खालिस्तानी आतंकियों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसमें भिंडरावाले की मौत हुई थी और अकाल तख्त को भारी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद इंदिरा गांधी की हत्या हुई और देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़के। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन दंगों में 3 हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर... 5. जम्मू-कश्मीर में आर्मी का वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार सभी 3 जवानों की मौत हो गई। सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे- 44 पर ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई। 7 महीने में 14 जवानों की मौत: 4 जनवरी, 2025 को बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 4 जवानों की मौत हुई थी। 24 दिसंबर, 2024 को पुंछ जिले में आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी। वैन में 18 जवान सवार थे। 5 की मौत हो गई थी। नवंबर, 2024 में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हुई थी। पढ़ें पूरी खबर... 6. MP-राजस्थान में आंधी-बारिश से टेम्परेचर 10 डिग्री तक गिरा, दिल्ली में फ्लाइट ऑपरेशन पर असर मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, बिहार और हिमाचल समेत 25 राज्यों में रविवार को तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे। MP का अधिकतम तापमान 16 डिग्री जबकि राजस्थान का 10 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। मध्य प्रदेश छतरपुर में मोबाइल टावर गिर गया। दिल्ली में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ। आज मौसम कैसा रहेगा: बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आंधी-बारिश के आसार हैं। MP में तेज हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। MP और राजस्थान में 7 मई तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। पढ़ें पूरी खबर... 7. इजराइल पर मिसाइल हमला, दिल्ली से तेल अवीव जा रही एअर इंडिया फ्लाइट अबूधाबी डायवर्ट ​​इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इसके बाद दिल्ली से तेल अवीव जा रही एअर इंडिया फ्लाइट अबू धाबी डायवर्ट करनी पड़ी। हमले के वक्त विमान की लैंडिंग में महज एक घंटा बाकी था। विमान में 300 पैसेंजर्स सवार थे। मिसाइल हमले में 8 घायल: मिसाइल ने एयरपोर्ट परिसर में सड़क और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इसमें 8 लोग घायल हुए। इजराइली सेना ने माना कि उनका डिफेंस सिस्टम नाकाम रहा। इसकी जांच की जा रही है। इससे पहले हूती विद्रोहियों ने मार्च में 48 घंटों में 3 बार इजराइली एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। हालांकि, इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमले रोक दिए थे। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... जीभ से एक मिनट में 57 इलेक्ट्रिक पंखे बंद करने का रिकॉर्ड तेलंगाना के एक शख्स ने अपनी जीभ से बिजली के पंखे बंद करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। क्रांति कुमार पनीकेरा ने अपनी जीभ से एक मिनट में 57 पंखे रोक दिए। क्रांति खतरनाक स्टंट्स के लिए मशहूर हैं। उन्हें 'ड्रिल मैन' कहा जाता है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा। मिथुन राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com