12वीं पास युवाओं के लिए एचसीएल-टेक में जॉब का मौका:आज जेएनवीयू आर-कैट सेंटर में एनरॉलमेंट-सिलेक्शन, नौकरी के साथ पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे

May 5, 2025 - 11:00
 0  0
12वीं पास युवाओं के लिए एचसीएल-टेक में जॉब का मौका:आज जेएनवीयू आर-कैट सेंटर में एनरॉलमेंट-सिलेक्शन, नौकरी के साथ पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे
हर युवा का सपना होता है सरकारी नौकरी या प्राइवेट सेक्टर में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब का। ऐसे ही युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिल रहा है सोमवार को जेएनवीयू में स्थित राजस्थान सरकार के राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (R-CAT) में। जहां देश की सबसे बड़ी IT कंपनी एचसीएल-टेक (HCLTech) और आर-कैट के सहयोग से आयोजित हो रहा है टेक-बी इवेंट। एचसीएलटेक के स्थानीय अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया- इस प्रारंभिक करियर प्रोग्राम ‘टेक-बी’ के लिए एचसीएलटेक और आर-कैट, राजस्थान सरकार के बीच हुए एमओयू के तहत उन युवाओं को अवसर मिलेंगे, जिन्होंने साल 2024 में राजस्थान बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अथवा सीबीएसई/आईएससी बोर्ड से 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है या 2025 में परीक्षा दी है, वे न्यूनतम अंकों की पात्रता पूरी कर रहे हों, तो वे एनरोलमेंट व सिलेक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य होंगे। ऐसे यूथ को कंपनी की तरफ से जॉब तो मिलेगी ही, साथ ही साथ वे अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और रजिस्ट्रेशन https://registrations.hcltechbee.com/ पर कर सकते हैं। HCLTech – 60 देशों में 2,20,750+ कर्मचारी एचसीएलटेक देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जिसके 60 देशों में 2,20,750+ कर्मचारी हैं। कंपनी हर साल अपने लिए अनुभवी पेशेवरों को नियुक्त तो करती ही है, साथ ही साथ अपने अर्ली करियर प्रोग्राम TechBee के माध्यम से 12वीं कक्षा के तत्काल बाद प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए छात्रों की भर्ती करती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com