कोहली के पास ऑरेंज, प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप:हारी तो प्लेऑफ से बाहर होगी SRH, पंजाब टॉप-2 में, KKR की उम्मीदें कायम

May 5, 2025 - 14:30
 0  0
कोहली के पास ऑरेंज, प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप:हारी तो प्लेऑफ से बाहर होगी SRH, पंजाब टॉप-2 में, KKR की उम्मीदें कायम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 54 मैच खत्म हो चुके हैं। 16 मुकाबले बचे हैं और प्लेऑफ की 4 पोजिशन के लिए 8 टीमें अब भी मशक्कत कर रही हैं। रविवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... KKR की उम्मीदें कायम, पंजाब टॉप-2 में रविवार को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 205 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में पंजाब ने 236 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 199 रन ही बना पाई। प्लेऑफ से बाहर हो सकती है SRH IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। SRH 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखेगी। SRH को क्वालिफाई करना है तो बचे हुए सभी मैच जीतने के साथ अपना रन रेट भी बेहतर रखना होगा। टीम एक भी मैच हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली के लिए जीत जरूर दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल 5वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ इसी पोजिशन पर रहेगी। वहां से फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए DC को आखिरी 3 में से 2 मैच जीतने होंगे। टीम आज हार गई तो बचे हुए सभी मैच जीतने ही होंगे। कोहली के पास पहुंची ऑरेंज कैप RCB के विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 62 रन बनाए। इसी के साथ वे 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बन गए, उनके नाम 505 रन हो गए। कोहली ने गुजरात के साई सुदर्शन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 504 रन हैं। आज राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप 18वें सीजन के टॉप विकेट टेकर में गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 19 विकेट लिए हैं। उनके बाद RCB के जोश हेजलवुड ने 18 और चेन्नई के नूर अहमद ने 16 विकेट लिए हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट के नाम भी 16 विकेट हैं, लेकिन नूर से खराब इकोनॉमी के कारण वे चौथे नंबर पर मौजूद हैं। पूरन एक भी छक्का नहीं लगा सके LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं, पूरन रविवार को एक भी छक्का नहीं लगा सके। पंजाब के श्रेयस अय्यर 27 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 2 सिक्स लगाए। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच प्री-व्यू आज SRH vs DC:हैदराबाद के लिए करो या मरो का मैच; दिल्ली बना सकती है टॉप-4 में जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स पंत के हाथ से बैट छूटा, उसी पर कैच हुए:PBKS ने धर्मशाला में अपना बेस्ट स्कोर बनाया, पूरन ने कैच छोड़ा IPL के 54वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हरा दिया। धर्मशाला में PBKS ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के हाथ से शॉट खेलने की कोशिश में बैट छूट गया, उसी गेंद पर वे कैच भी हो गए। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com