जोधपुर में मुंबई इंडियंस का पूर्व-क्रिकेटर रेप केस में गिरफ्तार:सगाई कर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से मुकरा; धमकी दी-बर्बाद कर दूंगा

May 5, 2025 - 20:30
 0  0
जोधपुर में मुंबई इंडियंस का पूर्व-क्रिकेटर रेप केस में गिरफ्तार:सगाई कर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से मुकरा; धमकी दी-बर्बाद कर दूंगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को जोधपुर पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया। आरोप है कि क्रिकेटर ने सगाई के बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। युवती ने आरोप लगाया कि शिवालिक ने उसे धमकी दी कि किसी को बताया तो बर्बाद कर देगा। उसके परिवार ने सगाई में 15-20 लाख का खर्च करने के साथ ही 5 लाख रुपए नकद दिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 3 पॉइंट में समझिए पूरा मामला... 1. जबरन शारीरिक संबंध बनाए एएसपी आनंद सिंह ने बताया- पीड़ित युवती ने 2 जनवरी को जोधपुर के कुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि 28 अगस्त 2023 को शिवालिक शर्मा के साथ सगाई हुई थी। इसके बाद 27 मई 2024 को शिवालिक जोधपुर में उससे मिलने आया। घर पर कोई नहीं था तो शिवालिक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर शादी का वादा कर युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। 2. कई शहरों में ले गया, फिर तोड़ा वादा युवती ने आरोप लगाया कि 3 जून 2024 तक शिवालिक उसके घर रुका और बिना सहमति के संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह उसे मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर और उज्जैन घुमाने ले गया। 7 जून को जोधपुर लौटने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। शिवालिक 14 जून तक वहां रुका और फिर वडोदरा चला गया। 28 जून को फिर जोधपुर आकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए। 3. धमकी दी किसी को बताया तो बर्बाद कर दूंगा पीड़िता ने बताया- शादी की चर्चा के लिए उसको 10 अगस्त को वडोदरा बुलाया गया। वहां शिवालिक के माता-पिता ने मुझे खरी-खोटी सुनाई और कहा कि अब उनका बेटा क्रिकेटर बन गया है, उसके लिए कई रिश्ते आ रहे हैं। धक्का देकर भगा दिया और फोन पर शादी से मना कर दिया। शिवालिक ने धमकी दी कि किसी को बताया तो बर्बाद कर दूंगा। 2018 में बड़ौदा की टीम से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था डेब्यू शिवालिक शर्मा का जन्म 28 नवंबर 1998 को बड़ौदा में हुआ था। बचपन से ही शिवालिक का रुझान क्रिकेट की तरफ था। पढ़ाई में रुचि कम होने के कारण शिवालिक के पिता ने उसे क्रिकेट खेलने की पूरी आजादी दी। शिवालिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी से की। इसके बाद 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। शिवालिक ने 13 लिस्ट-ए मैचों में 29.27 के औसत से 322 रन बनाए। इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए। साथ ही, 19 घरेलू टी-20 मैचों की 17 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 349 रन बनाए। 2024 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा था रणजी ट्रॉफी में शिवालिक ने शानदार प्रदर्शन किया। 2018 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 18 मैचों की 27 पारियों में 43.48 की औसत से 1087 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। इस प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2024 में 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन शिवालिक को डेब्यू का मौका नहीं मिला। 2025 के सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने शिवालिक को रिलीज कर दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com