सचिन पायलट बोले-केंद्र सरकार बैसाखियों के सहारे, अफसरशाही हावी:रिश्वतखोर BAP विधायक पर बोले- आमजन को सोचना होगा, किस तरह के नेता चाहते?

May 5, 2025 - 23:00
 0  0
सचिन पायलट बोले-केंद्र सरकार बैसाखियों के सहारे, अफसरशाही हावी:रिश्वतखोर BAP विधायक पर बोले- आमजन को सोचना होगा, किस तरह के नेता चाहते?
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज उदयपुर आए। इस दौरान BAP विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने पर कहा- राजस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। आमजन को सोचना होगा कि किस तरह की राजनीति और नेता हम प्रदेश में चाहते हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- बीजेपी को जुमला देने की बहुत पुरानी आदत है। जुमला दिया था- महिला आरक्षण का, लेकिन कब लागू होगा इसका किसी को पता नहीं है। 400 पार की बात करके 240 पर अटकने वाले जिन बैसाखियों के सहारे है। उनमें से एक भी बैसाखी हट गई तो, सरकार खिसक जाएगी। पायलट पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के आवास पर पहुंचे थे। उनके आवास पर ही मीडिया से बात की। बता दें कि मीणा पूर्व सीएम अशोक गहलोत के नजदीकी रहे हैं। सलूंबर उप चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर वे नाराज हुए थे। इसके बाद अब वे पायलट के साथ नजर आए हैं। राजस्थान में अफसरशाही हावी पायलट ने गहलोत के नजदीकी रहे पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- राजस्थान में भाजपा सरकार डेढ़ साल से राज कर रही है लेकिन राजस्थान में नौकरियों और भर्तियों में जो फर्जीवाड़े हुए है, उसमें कितने लोगों को अब तक पकड़ लिया है। छोटे-मोटे लोगों को पकड़कर छोड़ दिया है। प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए। वे बोले- यहां पर अफसरशाही हावी है, जो वायदे किए है भर्तियों के, करप्शन को लेकर और आरपीएससी से जुड़े उसमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए तो लगता है कि सरकार पर भी दबाव होगा। कांग्रेस हर स्थिति में मजबूत पायलट ने कहा- कांग्रेस की स्थिति कहीं कमजोर नहीं है। हर गांव, ढाणी में कांग्रेस का समर्थक, वोटर मौजूद है। आज हम सत्ता में नहीं है और सरकार नहीं बना पाए लेकिन हम 70 विधायक जीतकर आए और अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। यहां पर हर पांच साल में सरकार बदलती है। संगठन में प्रदेश के नेता एकजुटता से काम कर रहे है। उदयपुर संभाग में कांग्रेस का विशेष ध्यान है। कांग्रेस देश में जिलाध्यक्षों को ताकतवर बनाने जा रही कांग्रेस पार्टी देश में जिलाध्यक्षों को ताकतवर बनाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने देश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को दिल्ली बुलाया था। पार्टी पूरे देश में जिलाध्यक्षों को और ताकत देना चाहते है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- चुनावों में 300 और 400 पार की बात करने वाले 240 पर अटक गए है। नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की दो बै​साखियों में से एक बैसाखी खिसक गई उस दिन कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा- कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है और राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है और हमारी पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने का काम कर रही हैं। जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो जातिगत जनगणना पर पायलट ने कहा- कांग्रेस इस मांग को बहुत लंबे समय से उठा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में साफ कहा था कि देश का एक्सरे होना चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में किस हालत में परिवार रह रहे है, किस तरह से लोग रह रहे है, उनकी शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, योजनाओं का लाभ कितना मिला या नहीं मिला आदि के डेटा हमारे पास हो। हमारे पास डेटा होगा तो हम उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो। जुमला देना भाजपा की पुरानी आदत पायलट ने कहा- बीजेपी को जुमला देनी की बहुत पुरानी आदत है। जुमला दिया था कि महिला आरक्षण का लेकिन कब लागू होगा पता किसी को नहीं। हम चाहते है कि समय सीमा बांधकर जातिगत गणना के कार्यक्रम को तैयारी से लेकर आए। वंचित रह गए लोगों तक हम पहुंच जाएंगे इसलिए यह जनगणना होनी चाहिए। बीजेपी ने पिछले 11 साल से लगातार इसका विरोध किया था। वे बोले कि कांग्रेस की मांग व्यावहारिक नहीं है। वो नारे आज भी याद है कि बंटोंगे तो कटोंगे, ये भाजपा बोलती थी। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार पहलगाम हमले पर कहा- बिना समय गंवाए सरकार को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जब संसद पर हमला हुआ तब भी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को कांग्रेस पार्टी ने पूरा समर्थन दिया। जवाब कार्रवाई के लिए ताकत देना काम किया था। पायलट ने कहा- पहलगाम हमले को लेकर आज भी खरगे और राहुल गांधी ने कहा कि सरकार जो कदम उठाए उस पर पूरा समर्थन है। इस प्रकार की घटना को अंजाम देना कोई मामूली बात नहीं है। आज 140 करोड़ लोग एकजुट है और चाहते है कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। बिना समय गंवाए, अपने सब साधन एकत्रित कर जो भी तैयारी कर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि अब यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि हमारे देश में अमन चेन बना रहे। समूचा देश एक है, अब सरकार को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए पूरा देश एक है और इसी बात पर हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने प्रस्ताव पारित किया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com