सीकर में बेकाबू क्रूजर पलटी, बच्चे और महिला की मौत:परिवार के 16 घायल, 5 की हालत गंभीर; जीण माता मंदिर से लौट रहे थे

May 5, 2025 - 23:00
 0  0
सीकर में बेकाबू क्रूजर पलटी, बच्चे और महिला की मौत:परिवार के 16 घायल, 5 की हालत गंभीर; जीण माता मंदिर से लौट रहे थे
सीकर में घोड़ा गाड़ी को बचाने के चक्कर में क्रूजर गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। 16 लोग घायल हो गए। घायलों को पिकअप से अस्पताल लेकर गए। इनमें एक बच्चे समेत 5 की हालत गंभीर है। हादसा सीकर-हनुमानगढ़ हाईवे पर फतेहपुर थाना इलाके में रामगढ़ बस स्टैंड के पास दोपहर करीब 1 बजे हुआ। क्रूजर में एक परिवार के 18 लोग सवार थे। ये सीकर के जीण माता मंदिर में जड़ूला चढ़ाकर नोहर (हनुमानगढ़) लौट रहे थे। पहले देखिए, हादसे से जुड़ी 3 PHOTOS... जीण माता मंदिर से लौट रहा था परिवार ASI मूलाराम ने बताया- क्रूजर में सवार परिवार हनुमानगढ़ के नोहर का रहने वाला है। ये लोग मोहित (12) पुत्र गुगनराम का जड़ूला चढ़ाने के लिए सीकर के जीण माता मंदिर आए थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद वे नोहर लौट रहे थे। फतेहपुर पार करने के बाद रामगढ़ बस स्टैंड के पास हाईवे पर अचानक घोड़ा गाड़ी आ गई। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे क्रूजर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे एक पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी रोककर लोगों की मदद की। सभी 18 लोगों को धानुका सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू करवाया। एक बच्चे सहित 5 की हालत गंभीर ASI मूलाराम ने बताया- अस्पताल में डॉक्टर ने रोहित (7) पुत्र सुभाष और सुनीता (37) पत्नी खेताराम को मृत घोषित कर दिया। सुनीता मोहित की मौसी जबकि रोहित, मोहित की बुआ का पोता था। कपिल (8) पुत्र दिनेश कुमार, मंजू (46) पत्नी बोदूराम और दीवान (40) पुत्र मोटूराम को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है। गुगनराम (43) और उनकी बेटी स्नेहा(18) को भी गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। 8 घायलों का फतेहपुर के धानुका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें गुगनराम की बेटी गीतांजलि(16), सुभाष (37) पुत्र हीरालाल, बबलू (20) पुत्र खेताराम, निशा (18) पुत्री खेताराम, गोविंदराम (43) पुत्र दुलाराम, अनीता (40) पत्नी गोविंदराम, नीतू (21) पत्नी विकास और वंदना (30) पत्नी सुभाष शामिल हैं। तीन को मामूली चोट आई थीं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com