पूर्णिया में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत:खेत पर काम करने के दौरान हुआ हादसा, दो मवेशी भी झुलसे
पूर्णिया के अलग-अलग इलाकों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने 2 महिलाओं की मौत हो गई। खेत में काम करने के दौरान हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली घटना डगरूआ थाना क्षेत्र की है। बेलगच्छी पंचायत के वार्ड नंबर-7 निवासी मो. अंसर ने बताया कि पत्नी शकीला खातून(40) के साथ खेत पर गया था। मकई सूखा रहा था, इस बीच अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई। पत्नी मेरे से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गई। जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फसल देखने खेत पर गई थी महिला दूसरी घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र की है। लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड 10 वज्रपात गिरने से बुजुर्ग महिला शमिया देवी(61) की मौत हो गई। रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि महिला मक्के की फसल देखने खेत पर गई थी। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। महिला बारिश से बचने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर जा रही थी, इस बीच वज्रपात की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। 2 मवेशियों की मौत वहीं, के.नगर इलाके के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 में बारिश के दौरान वज्रपात से 2 मवेशियों की मौत हुई है। पीड़ित किसान मंटू पासवान ने बताया कि गाय और बछड़ा खेत पर थे। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com