जैकलीन ने कॉपी किए नोरा फतेही के डांस मूव्स!:हाउसफुल 5 के गाने ‘लाल परी’ को देखकर यूजर्स का दावा, बोले- कुछ नया नहीं मिला?

May 5, 2025 - 15:00
 0  0
जैकलीन ने कॉपी किए नोरा फतेही के डांस मूव्स!:हाउसफुल 5 के गाने ‘लाल परी’ को देखकर यूजर्स का दावा, बोले- कुछ नया नहीं मिला?
फिल्म हाउसफुल 5 का नया गाना 'लाल परी' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हालांकि, इस बीच जैकलीन फर्नांडिस के डांस मूव्स को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ यूजर्स ने जहां उनके डांस की तारीफ की, वहीं कुछ ने नोरा फतेही से तुलना करते हुए उनके स्टाइल को कॉपी करने का भी आरोप लगाया है। जैकलीन फर्नांडिस के 'लाल परी' गाने के डांस सीक्वेंस का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस को बेली डांसिंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। एक यूजर ने जैकलीन की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जैकलीन यहां अपने करियर की ऊंचाई पर हैं।’, दूसरे ने लिखा, ‘इस गाने के लिए जैकलीन ही असली ओजी हैं।’, तीसरे ने कहा, ‘जैकलीन, असली हीरोइन की वापसी हुई है। वो इतनी हॉट लग रही हैं। यकीन नहीं होता कि वो अब 39 की हो गई हैं।’ हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जैकलीन और नोरा के डांस स्टाइल को लेकर सवाल भी उठाए है। एक ने लिखा गया, ‘जैकलीन हमेशा से अच्छी थीं। फिर वो नोरा के स्टेप्स कॉपी करके खुद को क्यों खराब कर रही हैं?’, दूसरे ने लिखा, ‘तो जैकलीन अब कभी नोरा के मूव्स कॉपी करना बंद नहीं करेंगी। हाहाहा।’, तीसरे ने लिखा, ‘ये तो साफ तौर पर नोरा का मूव है, जबकि एक ने मजाक में कहा, ‘लगता है जैकलीन को नोरा से प्यार हो गया है। इसके अलावा कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि यह गाना नोरा फतेही के 'गर्मी' सॉन्ग से मिलता-जुलता है। हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ कई और एक्टर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा मूवी में श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डीनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितन धीर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com