स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- देश में कैसे बनेंगे IAS:बलरामपुर में कहा- 80 करोड़ लोग राशन के भरोसे, ऑपरेशन सिंदूर पर भी उठाए सवाल
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को "संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा" के तहत बलरामपुर पहुंचे। जहां भाजपा सरकार की नीतियों पर करारा हमला बोला। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा संकट, किसानों की बदहाली और सांप्रदायिक एजेंडे के मुद्दों पर घेरा। मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार की मंशा है कि ना रहेगा बांस और ना बजेगी बांसुरी। यानी जब गरीब और गांव के बच्चे पढ़ेंगे ही नहीं, तो वे कभी नौकरी मांगने की स्थिति में भी नहीं आएंगे। भाजपा की नीति यही है कि गांव के लोग शिक्षित ना हो सकें। इसलिए उन्होंने शिक्षा को महंगा बना दिया और प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है।” 80 करोड़ लोग राशन के भरोसे, ऐसे में कैसे बनेंगे आईएएस ? स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए कहा, “आज देश की 140 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोगों की जिंदगी 5 किलो-10 किलो राशन के इर्द-गिर्द घूम रही है। ऐसे में क्या वे लोग अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या आईएएस बना सकते हैं? सरकार ने देश को इस हाल में पहुंचा दिया है कि गरीब अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में ही उलझा हुआ है।” उन्होंने कहा, “बेरोजगारी चरम पर है। पढ़े-लिखे नौजवान सड़क पर भटक रहे हैं। सरकारी नौकरियों की भर्तियां रोक दी गई हैं। भाजपा को युवाओं के रोजगार की चिंता नहीं है। वह सिर्फ जुमलेबाजी करती है।” 27000 प्राथमिक स्कूल बंद कर देना, असफलता का सबसे बड़ा प्रमाण शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए मौर्य ने कहा, “योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में 27,000 प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए। इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह से असफल है। इन स्कूलों की हालत सुधारने की बजाय उन्हें बंद करना यह दर्शाता है कि सरकार गांव के गरीब बच्चों को शिक्षित नहीं होने देना चाहती।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ग्रामीण शिक्षा को खत्म करने की साजिश रच रही है। उनका उद्देश्य है कि गांव का बच्चा विश्वविद्यालय तक न पहुंचे और न ही कभी नौकरी की मांग कर सके। ऑपरेशन सिंदूर बहनों के सम्मान का था, लेकिन 24 घंटे में ही हवा निकली हाल ही में सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हमने सोचा था कि शायद इस बार सरकार को होश आया है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही युद्धविराम की घोषणा कर दी गई। इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठते हैं।” उन्होंने कहा, “अगर हमला हुआ था और आतंकवादी मौजूद थे, तो जब तक आखिरी आतंकी खत्म न हो जाए, तब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सरकार ने सिर्फ आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। यह बहनों और सिंदूर का अपमान है।” छुट्टा जानवरों से किसानों की हालत बदतर किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हर किसान को फसलों का समर्थन मूल्य मिलेगा, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “साढ़े तीन साल से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया कि छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन सरकार को उनकी सुरक्षा की चिंता नहीं है। “हर गांव में खेतों के चारों ओर तारबंदी की जा रही है, क्योंकि जानवर फसलें चट कर रहे हैं। लेकिन मोदी-योगी को इससे कोई मतलब नहीं,” मौर्य ने कहा। इनके लिए सिर्फ हिंदू-मुसलमान ही मुद्दा स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “इन लोगों को 24 घंटे सिर्फ हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद ही दिखता है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा और किसानों की समस्याएं दिखाई नहीं देतीं। सवाल उठाते ही इनकी नानी मर जाती है।” उन्होंने कहा कि जब सरकार की पोल खुल जाती है तो ये समाज को बांटने का प्रयास करते हैं, ताकि असल मुद्दों पर कोई चर्चा ही ना हो। यह यात्रा सिर्फ एक शुरुआत है स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा का उद्देश्य है लोगों को सच से अवगत कराना। उन्होंने कहा, “भाजपा बार-बार झूठे वादों, भावनात्मक मुद्दों और सांप्रदायिक एजेंडे के सहारे जनता को गुमराह कर रही है। लेकिन अब जनता जाग रही है। मैं जानता हूं कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, लेकिन अगर आप सब साथ देंगे तो हम बदलाव ला सकते हैं।”
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com