राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे:आट्‌र्स, कॉमर्स और साइंस का एक साथ होगा जारी; 8.93 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म

May 22, 2025 - 11:00
 0  0
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे:आट्‌र्स, कॉमर्स और साइंस का एक साथ होगा जारी; 8.93 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज शाम 5 बजे घोषित करेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जुड़ेंगे और रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया- विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आट्‌र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। बोर्ड सचिव ने बताया- 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी। अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल को थी। रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्टूडेंट अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। शर्मा ने बताया- बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जल्दी ही घोषित किया जाएगा, जिसकी तिथि की घोषणा भी जल्द की जाएगी। RBSE 12वीं का पिछले साल का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा में पिछले साल तीनों संकायों में शानदार नतीजे रहे। वाणिज्य संकाय में 26,622 स्टूडेंट्स में से 98.95% सफल हुए, जिसमें लड़कियों में 99.51% और लड़कों में 98.66% स्टूडेंट पास हुए। कला संकाय में सबसे ज्यादा 5.78 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत थे, जिनमें से कुल 96.88% स्टूडेंट पास हुए। इसमें लड़कियों में 97.86% और लड़कों में 95.80% सफल रहें। विज्ञान संकाय में 2.60 लाख पंजीकृत स्टूडेंट्स में से 97.73% पास हुए, जहां लड़कियों में 98.90% और लड़कों में 97.08% विद्यार्थी सफल रहे। RBSE 10वीं का रिजल्ट जल्द, करीब 11 लाख विद्यार्थी को इंतजार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। साल 2025 की परीक्षा में कुल 10 लाख 96 हजार 85 स्टूडेंट्स ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी, जो 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके साथ ही प्रवेशिका में 7,324 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3,910 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कुल मिलाकर बोर्ड की इस परीक्षा में 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। अब सभी विद्यार्थी अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐप पर पब्लिश होगी फोटो, अपने जिले के लिए इन नंबर्स पर करे कॉन्टैक्ट दैनिक भास्कर ऐप पर इस रिजल्ट में 95 प्रतिशत या इससे ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों के फोटो, वीडियो के साथ उनके इंटरव्यू भी पब्लिश होंगे। रिजल्ट के साथ ही बच्चों के इंटरव्यू और एनालिसिस के साथ हर जिले का अपडेट आपको पढ़ने को मिलेगा ऐप पर। सबसे खास-इस रिजल्ट में शहीदों के परिवार के बच्चों की कहानी भी बताई जाएगी। 95 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स इन नंबर पर जिले के अनुसार अपने फोटो के साथ नाम, मार्कशीट की फोटो और स्कूल के नाम के साथ शेयर करें...। --------------------- राजस्थान बोर्ड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... राजस्थान बोर्ड के सभी रिजल्ट इसी महीने!:RBSE बोर्ड सचिव बोले- 12वीं साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स के परिणाम एक साथ आएंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 12वीं-10वीं के रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है। बोर्ड प्रशासन पहले 12वीं साइंस, आट्‌र्स व कॉमर्स के रिजल्ट घोषित करेगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड की तैयारी है कि सभी रिजल्ट को मई माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाए। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com