पहले नेवी चीफ की बेटी की हिमांशी को चिट्ठी:बोलीं- आप फौजी की सच्ची पत्नी; पहलगाम हमले में मारे गए थे हरियाणा के लेफ्टिनेंट
पहलगाम हमले में मारे गए हरियाणा के करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के लिए देश के पहले भारतीय मूल के नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी ललिता ने भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर यह पत्र पोस्ट किया गया है। पत्र में ललिता ने हिमांशी के लिए लिखा- मैं आप पर बहुत गर्व महसूस करती हूं, मैं प्रेस को दिए आपके शब्दों की क्लिप को बार-बार देखती हूं। आपने जिस हिम्मत से नफरत के खिलाफ आवाज उठाई वह प्रेरणादायक है। पत्र में ललिता ने हिमांशी को आदर्श फौजी पत्नी बताया। उन्होंने कहा कि उनका प्रेम और करुणा का संदेश पूरे देश में पहुंचना चाहिए। ललिता ने पत्र में लिखे भावुक शब्दों से विनय की पत्नी हिमांशी को न सिर्फ सलामी दी, बल्कि उन्हें हर विचारशील नागरिक की आवाज भी बताया। बता दें कि कल (1 मई) लेफ्टिनेंट के जन्मदिन पर लगाए रक्तदान कैंप में आईं हिमांशी ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोग कश्मीरियों और मुस्लिमों के खिलाफ न जाएं। जिन्होंने लोगों को मारा, उन्हें सजा मिले। हमें शांति और इंसाफ चाहिए। ललिता ने पत्र में लिखी 3 अहम बातें... 1. आपकी हिम्मत उल्लेखनीय, यह आज बहुत जरूरी
पत्र में ललिता रामदास ने लिखा- पहलगाम में 22 तारीख को हुए हमले में इतने निर्दोष लोगों की हत्या के बाद, आपने जैसे मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने और नफरत के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई है, वह उल्लेखनीय है। आपकी ताकत, धैर्य और दृढ़ विश्वास आज के समय में बहुत जरूरी है। 2. हम केवल शांति ही नहीं, न्याय भी चाहते हैं
ललिता ने आगे लिखा- जब आपने कहा कि हम केवल शांति चाहते हैं तो वह बिल्कुल सही था, और साथ ही आपने यह भी जोड़ा कि हम न्याय भी चाहते हैं। यही भावना आज पूरे देश में गूंजनी चाहिए। ललिता ने आगे लिखा आप एक आदर्श फौजी पत्नी हैं, जो सेवा की भावना, संविधान और हमारे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रति सच्ची हैं। आपने यह साबित कर दिया कि आप अपने मन की बात जानती हैं और विनय जैसे बहादुर नौसेना जवान की सच्ची साथी थीं। 3. हिमांशी ने हर विचारशील नागरिक की भावनाओं को आवाज दी
पत्र में ललिता रामदास ने यह भी कहा हम सभी को आपके प्रेम और करुणा के संदेश को दूर-दूर तक पहुंचाना चाहिए। ललिता ने हिमांशी को बताया कि उन्होंने दो दिन पहले एक पत्र सीएनएस सचिवालय के माध्यम से भेजा था। अब चूंकि उन्हें हिमांशी का पता मिल चुका है, इसलिए वह वह पत्र अब सीधे करनाल भी भेजेंगी। हिमांशी का वह बयान, जिसकी ललिता ने सराहना की
हिमांशी नरवाल ने गुरुवार को करनाल में कहा था- घटना के बाद लोग जिस तरह से मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं, वो नहीं होना चाहिए। वी वांट... जस्ट पीस एंड ऑनली पीस। हमें न्याय चाहिए। जिन लोगों ने गलत किया है उनको सजा मिलनी चाहिए।' साथ ही उन्होंने कहा, 'पूरे देश से अपील करना चाहती हूं कि विनय नरवाल के लिए प्रार्थना करें। मैं एक और चीज कहना चाहती हूं कि मुझे किसी से नफरत नहीं है।" हिमांशी के इसी बयान के बाद ललिता ने पत्र लिखकर उनकी तारीफ की है। कौन हैं ललिता, जिन्होंने हिमांशी की तारीफ की
ललिता नेवी परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं। उनके पिता पहले नेवी प्रमुख थे और पति एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास 13वें नौसेना स्टाफ प्रमुख रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में भी लिखा- मैं आज जीवित नौसेना की सबसे बुजुर्ग बेटियों और पत्नियों में से एक हूं। ऐसे में वे नेवी पत्नियों की खास बिरादरी में शामिल हुई सबसे युवा बेटी को यह व्यक्तिगत श्रद्धांजलि भेज रही हैं। हिमांशी से शादी के 7वें दिन पति की हत्या, लेफ्टिनेंट विनय की पूरी कहानी... 1. करनाल के स्कूल में पढ़े, दिल्ली से बीटेक किया
विनय नरवाल मूल रूप से करनाल के भुसली गांव के रहने वाले थे। लेकिन, 15 साल से उनका परिवार सेक्टर-7 में रह रहा है। उनकी स्कूलिंग करनाल के संत कबीर स्कूल से हुई। जिसके बाद दिल्ली से उन्होंने बीटेक किया। विनय पढ़ाई में तेज थे। 2. परिवार शुरू से आर्मी से जुड़ा हुआ
विनय के दादा हवा सिंह ने कहा, "हमारा परिवार शुरू से ही आर्मी से जुड़ा रहा है। मेरे ताऊजी भी आर्मी में थे। विनय के नाना के भाई भी आर्मी में रहे और उन्होंने अंग्रेजों के साथ भी लड़ाई लड़ी। मेरा भतीजा भी आर्मी में है। मैं खुद पहले BSF में था। वहां से रिटायर होने के बाद मैंने हरियाणा पुलिस जॉइन की और अब पुलिस से भी रिटायर हो चुका हूं।" 3. CDS में सिलेक्ट नहीं हुए तो SSB की तैयारी की
परिवार के आर्मी बैकग्राउंड की वजह से विनय के खून में भी देश सेवा का जज्बा था। पढ़ाई के दिनों से ही वे आर्मी में जाने के इच्छुक थे। स्कूल टाइम में ही वे कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (SSB) की तैयारी शुरू कर दी। 3 साल पहले उनका चयन नेवी में हो गया। 4. केरल में ड्यूटी थी, पिता कस्टम विभाग में
विनय की ड्यूटी केरल के कोच्चि में थी। पिता राजेश कुमार कस्टम विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर हैं। उनकी ड्यूटी पानीपत में है। दादा हवा सिंह 2004 में हरियाणा पुलिस से रिटायर हुए। मां आशा देवी और दादी बीरू देवी गृहिणी हैं। विनय की छोटी बहन सृष्टि दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं। 5. दो महीने पहले ETO की बेटी से रिश्ता, 16 को शादी हुई
विनय का 2 महीने पहले ही गुरुग्राम की हिमांशी के साथ रिश्ता पक्का हुआ था। हिमांशी PhD कर रही हैं और साथ ही बच्चों को ऑनलाइन भी पढ़ाती हैं। हिमांशी के पिता सुनील कुमार गुरुग्राम में एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) हैं। 28 मार्च को विनय शादी के लिए छुट्टी लेकर आए थे। 16 अप्रैल को मसूरी में उनकी शादी हुई। 19 तारीख को करनाल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। 6. यूरोप का वीजा कैंसिल हुआ को कश्मीर गए
शादी के बाद उनका यूरोप में हनीमून का प्लान था। इसके लिए वीजा भी अप्लाई किया था। लेकिन, वीजा नहीं लग पाया और यूरोप जाने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया। इसके बाद 21 अप्रैल को दोनों जम्मू-कश्मीर के लिए निकल गए। 22 अप्रैल को वे पहलगाम में होटल में ठहरे हुए थे। दादा हवा सिंह के मुताबिक खाना खाने के बाद वे नीचे डेस्टिनेशन पॉइंट पर घूमने के लिए गए थे। उसी दौरान आतंकी हमला हो गया। 7. परिवार ने बर्थडे सेलिब्रेट करना था, अंतिम विदाई देनी पड़ी
परिवार के सदस्य अमित ने बताया कि 1 मई को विनय का जन्मदिन था। परिवार के सदस्यों ने सोचा था कि हनीमून से लौटने के बाद विनय के लिए एक बड़ी पार्टी रखी जाएगी। 3 मई को विनय को हिमांशी के साथ कोच्चि लौटना था। वहां उन्होंने रेस्ट हाउस भी बुक करा लिया था। मगर, 1 मई को जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने रक्तदान कैंप लगाकर विनय को श्रद्धांजलि दी। ----------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी बोलीं- कश्मीरियों-मुस्लिमों के खिलाफ न जाएं पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने गुरुवार को कहा, 'घटना के बाद लोग जिस तरह से मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं, वो नहीं होना चाहिए। वी वांट... जस्ट पीस एंड ऑनली पीस। हमें न्याय चाहिए। जिन लोगों ने गलत किया है उनको सजा मिलनी चाहिए।' (पढ़ें पूरी खबर)
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com