गुजरात में संदिग्ध गतिविधियां चला रहा मौलाना अरेस्ट:पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 7 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था, मदरसा पर चला बुलडोजर

May 15, 2025 - 00:30
 0  0
गुजरात में संदिग्ध गतिविधियां चला रहा मौलाना अरेस्ट:पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 7 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था, मदरसा पर चला बुलडोजर
गुजरात में अमरेली जिले के हिमखीमडी गांव के मदरसे को प्रशासन ने गिरवा दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े हैं। मौलाना को गिरफ्तार कर गुजरात एटीएस आगे की जांच कर रही है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 7 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था मौलाना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद गुजरात पुलिस भी संदिग्धों की जांच कर रही थी। इसी बीच, अमरेली एसओजी टीम को हिमखिमडी मदरसा में पढ़ाने वाले मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख पर शक हुआ था। बीती 2 मई 2025 को एसओजी ने मौलाना को धारी थाने ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह मूलतः अहमदाबाद के जुहापुरा का निवासी था। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और गहन जांच के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 7 व्हाट्सएप ग्रुप का पता लगाया। इस पर अमरेली एसओजी ने एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की। पुलिस जांच में पता चला कि सभी ग्रुप का प्रबंधन पाकिस्तान से हो रहा था। गरीबों को आवंटित जमीन पर मदरसा बना दिया प्रांत अधिकारी हर्षवर्धनसिंह जडेजा ने बताया कि मौलाना की गिरफ्तारी के बाद राजस्व विभाग को जांच सौंपी गई थी। जांच करने पर पता चला कि यह मदरसा 100 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना था। यह प्लॉट लेन समिति ने गरीब लाभार्थियों को आवंटित किया था। पता चला है कि लाभार्थी ने प्लॉट दान कर दिया या बेच दिया था। इसलिए, लेन कमेटी के अनुसार, शर्तों का उल्लंघन होने से यह भूखंड सरकार ने अधिग्रहित कर लिया और मदरसा को ध्वस्त कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com