बड़ौली पर गैंगरेप केस कराने वाली युवती पर दूसरी FIR:सहेली बोली-गवाही का दबाव बनाया; हरियाणा BJP अध्यक्ष को पुलिस क्लीन चिट दे चुकी
हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती पर दूसरी FIR दर्ज हो गई है। यह FIR युवती की ही सहेली ने दिल्ली में दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि युवती, उसका बॉस अमित बिंदल और एक अन्य व्यक्ति उस पर गैंगरेप केस में गवाही देने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने बताया वह और उसकी मां टेंशन में हैं। अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार युवती और उसके साथी होंगे। गैंगरेप का आरोप लगाने वाले युवती और उसके 2 साथियों के खिलाफ सिंगर रॉकी मित्तल ने भी पंचकूला में हनीट्रैप का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था। हालांकि अब तीनों जमानत पर बाहर हैं। बता दें कि कसौली में दर्ज हुए गैंगरेप केस में बड़ौली और रॉकी मित्तल को पुलिस क्लीन चिट दे चुकी है। उन्होंने लोअर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट भी फाइल कर दी थी। हालांकि युवती ने इसे सेशन कोर्ट में चैलेंज कर रखा है। महिला की कथित गैंगरेप पीड़िता पर दर्ज कराई FIR में 4 बड़ी बातें ... 1. कसौली गैंगरेप केस पूरी तरह से झूठा
महिला ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में वेस्ट पटेलनगर में रहती है। हिमाचल के कसौली में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज कराया गया गैंगरेप का केस पूरी तरह से झूठा है। मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। कथित रेप पीड़िता, अमित बिंदल और एक अन्य व्यक्ति मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि मैं इस केस में गवाही दूं। 2. मदद मांगने घर आई, मां ने भगाया
महिला ने आगे बताया कि ये तीनों अभी दूसरे केस में जमानत में बाहर हैं। 25 अप्रैल को कथित रेप पीड़िता एक लड़के को लेकर मेरे घर शाम साढ़े 6 बजे आई। यहां उसने कहा कि आप मेरी इस केस में मदद करो। इस दौरान मेरी मम्मी ने उन्हें घर से भगा दिया। 3. 28 अप्रैल को घर आकर नंबर मांगा
महिला ने बताया कि इसके बाद वही लड़का मेरे घर 28 अप्रैल को शाम 5 बजे फिर आया। मेरी मम्मी को उसने अपना नाम अभिषेक बताया और कहा कि मुझे उसका फोन नंबर चाहिए। उससे केस के बारे में बात करनी है। वह अपना नंबर भी देकर गया। 4. गवाही के लिए मुझे और परिवार को परेशान कर रहे
महिला ने बताया कि अब ये गवाही के लिए मुझे और मेरे परिवार को बार-बार परेशान कर रहे हैं। ये सब अमित बिंदल और कथित पीड़िता करवा रहे हैं। इससे मेरी मम्मी और मैं काफी टेंशन में रहते हैं। अगर इस केस को लेकर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार अमित बिंदल, पीड़िता और अभिषेक होंगे। BJP अध्यक्ष बड़ौली-रॉकी मित्तल से जुड़े गैंगरेप केस में क्या-क्या हुआ... ********************** ये खबरें भी पढ़ें.... हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस की पीड़िता सामने आई, बोली- बड़ौली-रॉकी पर हैवानियत सवार थी हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR कराने वाली महिला पहली बार सामने आई। महिला ने रोते हुए 5 मिनट 36 सेकेंड का वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि 'मेरी जान को खतरा है। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा BJP अध्यक्ष पर दर्ज गैंगरेप केस खारिज, कसौली कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट स्वीकारी हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल में दर्ज गैंगरेप केस खत्म हो गया है। इस मामले में बुधवार को हिमाचल के कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com