पलामू में पुलिस से मुठभेड़ करने वाला टीएसपीसी कमांडर धराया:2021 में 26 जनवरी की रात पुलिस पर की थी फायरिंग, 12 नक्सली कांडों में था वांछित
पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू उर्फ रौशन उर्फ रंजन जी को गिरफ्तार कर लिया है। लातेहार के बरियातू के श्रीसमाद गांव का रहने वाला रौशन मनातू, छतरपुर, नौडीहा बाजार, पड़वा, बालूमाथ, मनिका और पिपरवार थाना में दर्ज एक दर्जन नक्सली कांडों में वांछित था। ईंट भट्ठा व्यवसायियों से लेवी वसूलने की मिली थी सूचना मनातू पुलिस को वर्ष 2021 में गणतंत्र दिवस की रात एक बड़ी मुठभेड़ का सामना करना पड़ा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का एरिया कमांडर शशिकांत का दस्ता इलाके में ईंट भट्ठा व्यवसायियों से लेवी वसूल रहा है। तत्कालीन अभियान एसपी विजयशंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मधेया गांव के झरकटिया टोला के पहाड़ पर नक्सलियों को घेरा। 13 नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ लिया। बाकी नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस घटना में 13 नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। रौशन भी इस मुठभेड़ में शामिल था। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव को सूचना मिली कि रौशन इलाके में आया हुआ है। उन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर रौशन को गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com