सामंथा और राज के अफेयर को मिली हवा!:फिल्ममेकर की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

May 15, 2025 - 21:00
 0  0
सामंथा और राज के अफेयर को मिली हवा!:फिल्ममेकर की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु की डेटिंग अफवाहों के बीच, राज की पत्नी श्यामाली डे ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, फिल्ममेकर राज और एक्ट्रेस सामंथा के बीच अफेयर की अफवाह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में सामंथा ने राज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वो राज के कंधे पर सिर टिकाकर बैठी नजर आ रही हैं। इसी बीच, राज की पत्नी श्यामली दे ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जो अब वायरल हो गया है। श्यामली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं, जो आज मुझे सोचते हैं, देखते हैं, सुनते हैं, मेरे बारे में पढ़ते या लिखते हैं।" हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह पोस्ट उसी दिन आई जब सामंथा ने राज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से यह अटकलें तेज हो गईं कि श्यामली ने यह पोस्ट इशारों में ही सही, पर मौजूदा हालात को लेकर ही किया है। बता दें कि सामंथा ने अपनी डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' के प्रमोशन के दौरान यह तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने लिखा, "शुभम के साथ हमारा सफर शुरू हो चुका है। दिल, जुनून और नई कहानियों पर भरोसे के साथ।" तिरुपति में साथ दिखे थे राज-सामंथा राज और सामंथा की नजदीकियों की खबरें तब से सामने आ रही हैं, जब दोनों को तिरुपति मंदिर में साथ देखा गया था। हालांकि अब तक न तो राज और न ही सामंथा ने अपने रिलेशनशिप पर कोई खुलकर बयान दिया है। 2015 में हुई थी राज-श्यामली की शादी राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामली दे से शादी की थी। श्यामली पेशे से साइकॉलजी ग्रैजुएट हैं और उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। वो 'रंग दे बसंती', 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर और क्रिएटिव कंसल्टेंट भी रह चुकी हैं। दोनों की एक बेटी भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com