गुजरात में बस रिक्शा की टक्कर में 6 की मौत:पाटण में हादसे के बाद बस ने ऑटो को कुचला, मृतकों के शव आपस में चिपक गए
गुजरात के पाटण जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़का हादसा हो गया। यहां राधनपुर हाईवे पर एसटी बस ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शवों की शिनाख्त की कोशिशों में लगी हुई है। आपस में चिपक गए लोगों के शव ऑटो को टक्कर मारने के बाद बस का अगला हिस्सा ऑटो पर जा चढ़ा, जिससे मृतकों के शव ऑटो में ही एक-दूसरे से चिपक गए। क्रेन की मदद से ऑटो काटकर शव निकाले जा सके। शवों को पोस्टमार्टम के लिए राधनपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया है। ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा पाटन के पुलिस अधीक्षक वीके नाई ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी छह लोगों, जिसमें चालक भी शामिल था। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। राधनपुर के भाजपा विधायक लविंगजी ठाकोर भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। नीचे देखें, हादसे की अन्य तस्वीरें...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com