झारखंड के 3 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का शुभारंभ:शंकरपुर, गोविंदपुर रोड और राजमहल स्टेशन बना खास, PM मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
झारखंड के 3 रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए हैं। इन सभी स्टेशनों में अत्याधुनिक सुविधाएं डेवलप की गई हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 3 स्टेशनों का उद्घाटन किया। PM मोदी ने जिन 3 स्टेशनों का शुभारंभ किया है, उनमें खूंटी का गोविंदपुर रोड स्टेशन, साहिबगंज का राजमहल और देवघर का शंकरपुर स्टेशन शामिल है। 3 स्टेशन डेवलप होने में खर्च हुए 20 करोड़ से अधिक जिन 3 स्टेशनों का शुभारंभ आज हुआ है उसे करोड़ों रुपए खर्च कर डेवलप किया गया है। इसमें खूंटी के गोविंदपुर रोड स्टेशन को 6.65 करोड़ रुपए, साहिबगंज के राजमहल स्टेशन को 7.03 करोड़ रुपए और देवघर जिले के शंकरपुर स्टेशन को 7.7 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। शंकरपुर स्टेशन को देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के रूप में शंकरपुर हॉल्ट को विकसित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई नए बदलाव किए गए हैं। हमेशा याद किए जाएंगे पीएम मोदी शंकरपुर स्टेशन उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि अमृत भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री को हमेशा याद किया जाएगा। मधुपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन से बेहतर सुविधा अब शंकरपुर रेलवे स्टेशन में है। यह सब कुछ मोदी के कारण संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा है कि भारत में ट्रेनों का नेटवर्क आधुनिक हो रहा है। मालगाड़ियों के लिए अलग से पटरी बिछाई जा रही है। देश के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इन्हें अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया गया है। विकास और विरासत दोनों का मिश्रण अमृत भारत स्टेशनों की ओर साफ दिखाई देता है। रांची, खूंटी और राउरकेला को जोड़ता है गोविंदपुर रोड स्टेशन गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन हटिया-राउरकेला लाइन पर है। यह एकमात्र ऐसा स्टेशन है जो रांची, खूंटी और राउरकेला जैसे बड़े शहर को एक लाइन में जोड़ता है। रेलवे की ओर से बताया गया कि इस स्टेशन से वर्तमान में तीन एक्सप्रेस ट्रेन और दो पैसेंजर ट्रेन गुजरती है। एक्सप्रेस ट्रेन में जम्मूतवी-संबलपुर, एलेप्पी-धनबाद और तपस्विनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन में हटिया-राउरकेला और हटिया झारसुगुड़ा ट्रेन शामिल है। इस स्टेशन में चार लाइन है। यहां पर नई स्टेशन बिल्डिंग, विस्तृत व सुविधाजनक प्रतीक्षालय, नए टिकट काउंटर, उच्चस्तरीय प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड, फुट ओवरब्रिज, रैंप और लिफ्ट, उन्नत प्रकाश व्यवस्था कर दी गई हैं। राजमहल स्टेशन बना एयरपोर्ट जैसा
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में आने वाला राजमहल रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह नए रूप में तैयार है। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। स्टेशन भवन आकर्षक रोशनी और डिजाइन से सजा है। प्लेटफॉर्म को लंबा किया गया है। अब लंबी ट्रेनें आसानी से यहा खड़ी हो सकेंगी। पैदल यात्रियों के लिए सुगम रास्ते बनाए गए हैं। प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण किया गया है। अब ये और आरामदायक हो गए हैं। इनमें प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, महिला प्रतीक्षालय, रिजर्व्ड और एग्जीक्यूटिव लाउंज शामिल हैं। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और शौचालय बनाए गए हैं। स्टेशन पर बड़ी इनडोर वीडियो वॉल लगाई गई है। नए साइनेज और आकर्षक मूर्तियां भी दिखती हैं। देवघर एम्स के लिए नया रेल कनेक्शन बना शंकरपुर स्टेशन देवघर में जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित शंकरपुर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत आधुनिकीकरण किया गया है। देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के रूप में इसे विकसित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई नए बदलाव किए गए हैं। स्टेशन पर अब यात्री शेड, डिजिटल टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज और सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म हैं। अंडरपास, आधुनिक टिकट काउंटर और वेटिंग हॉल बनाए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फुट ओवरब्रिज का नवीनीकरण किया गया है। कई ट्रेनों का होगा यहां ठहराव स्टेशन पर नई बिल्डिंग, शौचालय और दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए गए हैं। पर्यावरण के अनुकूल साफ-सुथरा परिसर तैयार किया गया है। एम्स आने वाले मरीजों और डॉक्टरों की सुविधा के लिए यहां कई ट्रेनों का ठहराव होगा। लंबी दूरी की ट्रेनें भी यहां रुकेंगी। रेलवे नेटवर्क को भी आधुनिक बनाया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com