दूसरी शादी की चाह में पत्नी की हत्या,उससे पहले बीमा:इंश्योरेंस कंपनी के पैसे से दूसरा घर बसाना चाहता था पति; शूटर को दिए 2 लाख
सीतामढ़ी में पति ने दूसरी महिला से शादी करने के लिए पत्नी (35) की हत्या की साजिश रची। हत्या से 2 महीने पहले उसने पत्नी का बीमा करवाया, ताकि मौत के बाद क्लेम कर पैसे ऐंठ सके। इसके बाद उसने 2 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी और पत्नी पर गोली चलवाई। इतना ही नहीं पति ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई। 2 मई को महिला को बैरगनियां में गोली मारी गई थी। 3 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान पूर्व प्रखंड प्रमुख भूषण बिहारी के रूप में हुई थी। आरोपी पति का नाम भाई भूषण बिहारी है। अफेयर में पत्नी की हत्या करवाई SP अमित रंजन ने बताया- 'जांच में खुलासा हुआ कि भाई भूषण बिहारी का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था। वो दोनों साथ रहना चाहते थे।' 'भूषण बिहारी ने इस हत्याकांड की प्लानिंग की और 2 महीने पहले पत्नी का बीमा करवाकर उसे मरवा दिया।' हत्या के लिए 2 लाख की दी सुपारी पति ने तय किया कि पत्नी को रास्ते से हटाना है। इसलिए उसने रविन कुमार उर्फ परवा नाम के युवक को दो लाख रुपए में पत्नी की सुपारी देकर हत्या की योजना रची। इस साजिश की पटकथा प्रिया रानी डिग्री कॉलेज परिसर में तैयार की गई थी। इसकी तैयारी बीते तीन-चार महीनों से चल रही थी। आरोपी पहले भाई भूषण बिहारी से प्रेम विवाह कर चर्चाओं में आया। फिर उसने पत्नी को राजनीति में उतारा और वह प्रखंड प्रमुख बनी। इस बीच आरोपी पति का एक दूसरी महिला से अफेयर शुरू हो गया। पुलिस को सुनाई लूटपाट की कहानी हत्या के बाद आरोपी पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था, तभी कुछ अपराधियों ने गाड़ी रोकी और फायरिंग कर दी। इसमें उसकी पत्नी को भी गोली लग गई। पुलिस ने पति के बयान के आधार पर उस जगह के सीसीटीवी देखे। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूरी कहानी साफ हो गई। पुलिस ने भूषण बिहारी और सुपारी किलर रविन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली है। पुलिस उनके बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। ------------------------------- ये भी पढ़ें गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खुद को मारी गोली,VIDEO:प्रेमिका की शादी की बात सुन दिल्ली से पटना आया, पड़ोसी से चल रहा था अफेयर पटना में एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोनू (28) के रूप में हुई है। वो दिल्ली में प्लम्बर का काम करता था। मोनू अपनी गर्लफ्रेंड की शादी से एक दिन पहले दिल्ली से बाढ़ अपने गांव दयाचक आया था। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com