आवेदनों की जानकारी साझा कर योजनाओं के बारे में बताया
भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर कोरिया जिला के ब्लॉक बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बंजारीडांड में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण अपनी समस्या, मांग समेत शिकायतों के लिए दिए गए आवेदनों की जानकारी लेने पहुंचे। इस समाधान शिविर में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, एसपी रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी सहित जनपद सदस्य, सरपंच और पंच उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक जिले भर में 17 समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 5 मई को बंजारीडांड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके बाद पटना नगर पंचायत में 8 मई समाधान शिविर का आयोजन होगा। इससे पहले बंजारीडांड में आयोजित शिविर में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण व जांच के लिए विशेष स्टॉल लगाया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा ली। तीसरे चरण के लिए आयोजित इस समाधान तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजारीडांड सहित पटमा, गनेशपुर, जिलीबान्ध, गढ़तर, गोविंदपुर, सोंस, करवा, तामडांड और कदमबहरा से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों के आवेदनों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी भी दी गई। समाधान शिविर के माध्यम से गांव के अंतिम छोर के अंतिम हितग्राही तक पहुंचने समाधान ऑन व्हील्स, सुशासन संगवारी, हेल्पलाइन और सुशासन गीत जैसी पहल की गई। अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी आवेदन लिए गए। 82 फीसदी आवेदनों का निराकरण किया गया कलेक्टर त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सुशासन तिहार के तहत 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित शिविरों व अन्य माध्यमों से प्राप्त कुल 63 हजार 543 आवेदन मिले, जिनमें से 51 हजार 494 का निराकरण कर दिया है। उन्होंने बताया कि मांग से संबंधित 62 हजार 457 आवेदनों में से 50 हजार 845 का समाधान किया गया है, जबकि शिकायत से संबंधित 1 हजार 86 आवेदन दिए गए थे, जिसमें से 649 का निराकरण किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com