आगरा में ज्वेलर्स का हत्यारोपी एनकाउंटर में ढेर:एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती; दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई तो मारा गया

May 6, 2025 - 17:00
 0  0
आगरा में ज्वेलर्स का हत्यारोपी एनकाउंटर में ढेर:एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती; दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई तो मारा गया
आगरा में ज्वेलर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को साथ लेकर लूटी गई ज्वेलरी बरामद कराने के लिए एक फ्लैट पर लेकर गई थी। यहां आरोपी अमन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट के पास हुआ। अमन के भाई सुमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन और सुमित ने चार दिन पहले गिरवी रखे घर छुड़ाने के लिए फारूख के साथ मिलकर ज्वेलरी शोरूम से 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी थी। विरोध करने पर दुकान मालिक योगेश उर्फ योगेंद्र चौधरी के पेट में गोली मार दी थी। जिस बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, वह बाइक अमन के दोस्त हेमंत की थी। वारदात के बाद बाइक को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने बाइक को कुएं से निकलवाया। नंबर के आधार पर हेमंत को पकड़ा गया। उसी ने तीनों आरोपियों की पहचान करवाई। एक अन्य आरोपी फारूख भी इसी गांव का रहने वाला है, जो अभी फरार है। 3 तस्वीर देखिए- शुक्रवार, 2 मई की सुबह 11 बजे सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास दुकान पर बाइक से दो बदमाश आए। बालाजी शोरूम के अंदर घुसे। स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया। दुकान में रखी ज्वेलरी और पैसे भरे। बोले- मेरे नीचे जाने तक शांत रहना...वरना जान से मार दूंगा। लुटेरे जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे, शोरूम मालिक आ गए और बदमाशों को पकड़ लिया। लुटेरों ने खुद को घिरता देख ज्वेलर्स के पेट में गोली मार दी। करीब 20 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर दोनों लुटेरे फरार हो गए थे। ज्वेलर को गोली मारते बदमाश CCTV में कैद हुए थे। सिलसिलेवार एनकाउंटर की पूरी घटना समझिए– पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- अमन, सुमित और फारुख जगदीशपुरा थाना के बिचपुरी के मघटई के रहने वाले हैं। अमन की गोली से ज्वेलर की मौत हुई थी। वारदात के बाद एक CCTV सामने आया था, जिसमें बाइक चलाते फारूख दिख रहा है। बीच में सुमित और पीछे अमन बैठा था। जिस बाइक पर CCTV में बदमाश दिखे थे, उसे बदमाशों ने कुएं में फेंक दिया था। सबसे पहले पुलिस ने बाइक को कुएं से बरामद किया। बाइक हेमंत नाम के युवक की थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर हेमंत से पूछताछ की गई। हेमंत की ही निशानदेही पर सुमित को पकड़ा गया। फिर सुमित के भाई अमन का नाम भी सामने आया। पुलिस ने अमन को भी गिरफ्तार किया। अमन को लेकर पुलिस मंगलवार सुबह ज्वेलरी की बरामदगी के लिए उसकी बताई गई जगह अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट पर ले गई। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर लूटी गई ज्वेलरी बरामद की। इस दौरान अमन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक पुलिसकर्मी को गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में अमन को भी गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सोने और चांदी की जितनी भी ज्वेलरी लूटी गई थी, पुलिस ने सभी बरामद कर ली है। सालभर पहले अमन की शादी हुई, पत्नी गर्भवती अमन की शादी 5 अप्रैल, 2024 को न्यू आगरा के नगला पदी की मोनी के साथ हुआ था। मोनी 8 महीने की गर्भवती है। अमन के दो भाई मनीष और सुमित हैं। एक बहन भी है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई। पिता संजीव मजदूर हैं, मां उमा देवी घर पर रहती हैं। अमन के ससुर प्रमोद ने कहा- शादी के समय अमन के घर वालों ने बताया था कि वह पीओपी का काम करता है। पिछले 3 महीने से परिवार से अलग रह रहा था। घर गिरवी हुआ तो लूट की साजिश रची गिरफ्तार आरोपी अमन और सुमित ने पूछताछ में बताया, पहले से उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इनका घर गिरवी हो चुका था, इन्हें पैसों की जरूरत थी। गिरवी घर के पैसे अदा करने के लिए इन्होंने प्लान बनाया। फारूख नाम के युवक के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। व्यापारियों ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम शनिवार शाम हत्या के विरोध और न्याय की मांग करते हुए बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला था। इसमें परिवार की महिलाएं भी शामिल हुई हैं। व्यापारियों ने कहा था- सोमवार शाम तक आरोपी अरेस्ट नहीं हुए मंगलवार को आगरा बंद रखेंगे। ‌वहीं, योगेश की बहू और पोती ने हाथ जोड़कर कहा- कातिलों को पुलिस जल्द पकड़े। कातिलों को फांसी की सजा हो। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने भी पुलिस को सोमवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया था। कहा था- शहर के व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है। अगर सोमवार तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं करती तो हम लोग आगरा की सड़कों पर उतरेंगे। बदमाश को पकड़ने के लिए 9 टीमें लगी थीं इस मामले के खुलासे के लिए आगरा की एसओजी, सर्विलांस और STF की 9 टीमों को लगाया गया। फुटेज के सहारे बदमाशों की पुलिस ने पहचान की। सीसीटीवी में दिखा कि एक बदमाश ने मुंह पर काले सफेद चेक वाला गमछा पहना था, जबकि दूसरे ने मास्क लगा रखा था। अखिलेश बोले- पुलिस ने जानबूझ कर गलत नाम चलवाया अखिलेश ने मंगलवार दोपहर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- आज जब मैं सुबह उठा तो अमन यादव के एनकाउंटर की खबर आई। मुझे लगा कि यह गलत हो सकता है। कार्यकर्ता का फोन आया तो पता चला कि सरकार ने उसका गलत नाम चलवाया है। जो सरकार असली पूरा नाम भी न जानती हो, जाति विशेष खासकर सपाईयों को बदनाम करने के लिए, इन्होंने जानबूझ कर गलत नाम चलवाया। जब पता लगवाया तो पता चला कि पुलिस की ओर से मैसेज दिया गया। पुलिस के बड़े अधिकारी ने ब्रीफ किया था। सपा की मांग है कि जिसका असली नाम भी नहीं जानती पुलिस, उसको निलंबित करना चाहिए। -------------------- ये खबर भी पढ़िए- ज्वेलर का बेटा बोला- बाकी दोनों हत्यारों का भी हो एनकाउंटर, दोषियों के घरों पर चले बुलडोजर सुबह लगभग साढ़े 6 बजे पुलिस कमिश्नर का फोन मेरे पास आया। उन्होंने कहा कि जो कमिटमेंट किया था, वो पूरा कर दिया है। यह सुनते ही लगा कि पापा को न्याय मिल गया। हालांकि हमारे तो पापा चले गए, लेकिन इससे एक मैसेज गया है। हम चाहते हैं कि तीनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चले। दोनों आरोपियों का भी एनकाउंटर हो। यह कहना है मृतक योगेश चौधरी के छोटे बेटे सागर चौधरी का। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com