बिहार में आकाशीय बिजली से 6 मौतें:पटना में बाप-बेटे-पोते की गई जान; आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, 8 मई से लू की चेतावनी

May 6, 2025 - 17:30
 0  0
बिहार में आकाशीय बिजली से 6 मौतें:पटना में बाप-बेटे-पोते की गई जान; आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, 8 मई से लू की चेतावनी
बिहार में अगले दो दिन आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को बिहार के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है। वहीं, राजधानी पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए है। यहां आज भी मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया में अगले तीन घंटे में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, लखीसराय, बक्सर, पटना, छपरा समेत बिहार के 10 जिलों में सोमवार देर रात तेज बारिश हुई है। तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पटना के बख्तियारपुर दियारा में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों रिश्ते में बाप, बेटे और पोते थे। 4 घायल हुए हैं। पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली से 6 लोगों की जान जा चुकी है। बिहार में 8 मई से बढ़ेगी गर्मी, हीटवेव का अलर्ट बिहार में 8 मई से लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सभी 17 जिलों में तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। अभी पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 36 से 40 के बीच बना हुआ है। आने वाले दिनों में कई स्थानों पर यह 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। आकाशीय बिजली से अबतक 6 की मौत बीते दो दिनों में आकाशीय बिजली से 6 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को पटना में आकाशीय बिजली गिरने से दादा, पोते और चाचा की मौत हो गई। 4 घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक, बारिश के दौरान सभी ट्रैक्टर के नीचे छिप गए थे। मृतकों की पहचान अबू महमदपुर निवासी रामानंद राय (60), सुबोध कुमार (35), रितेश कुमार के रूप में हुई है। इससे पहले रविवार को पूर्णिया के अलग-अलग इलाकों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने 2 महिलाओं की मौत हो गई। खेत में काम करने के दौरान हादसा हुआ है। पहली घटना डगरूआ थाना क्षेत्र की है। बेलगच्छी पंचायत के वार्ड नंबर-7 निवासी मो. अंसर ने बताया कि पत्नी शकीला खातून (40) के साथ खेत पर गया था। मकई सूखा रही थी, इस बीच अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई। पत्नी मेरे से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गई। जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, समस्तीपुर में रविवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से बुजर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान उदगार चौरसिया (60) के रूम में हुई है। परिजनों ने बताया कि शाम के समय खेत देखने गए थे। इस बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने में उनकी जान चली गई। 24 घंटे में कैसा रहा मौसम 38 डिग्री के साथ रोहतास सबसे गर्म पिछले 24 घंटे के दौरान रोहतास सबसे गर्म जिला रहा। यहां दिन का तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि पटना, नालंदा समेत 5 जिलों का तापमान 36 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। वहीं, समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई है। ओलावृष्टि और बारिश मक्का, प्याज, सब्जी, लीची, कटहल को नुकसान पहुंचा है। पछुआ हवा से बढ़ सकती है परेशानी मौसम विभाग के अनुसार, आज से ही बिहार में ‘पछुआ हवा’ चलेगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। गर्म और शुष्क हवा के कारण लोगों को आने वाले दिनों में लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी जिलों में लू-हीट वेव का असर ज्यादा दिखेगा। विभाग ने लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है। बचाव के लिए दी गई सलाह राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक एहतियात बरतें। सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें और धूप में सिर को ढंक कर ही बाहर जाएं। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को गर्मी से बचाने के लिए सतर्कता जरूरी है। अब पढ़िए गर्मी से बचने के लिए क्या हैं उपाय गर्मी में खुद को ऐसे रखें ठंडा एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर का नॉर्मल टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस होता है। लेकिन गर्मियों में आसपास का वातावरण ज्यादा गर्म होने के कारण शरीर का टेम्प्रेचर भी बढ़ने लगता है। इसलिए शरीर का नॉर्मल टेम्प्रेचर मेंटेन करने के लिए कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है। जैसे कि-

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com