मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:7 मई को होगी 244 जिलों में सिविल डिफेंस ड्रिल; पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट; चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प का यू-टर्न

May 6, 2025 - 11:00
 0  0
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:7 मई को होगी 244 जिलों में सिविल डिफेंस ड्रिल; पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट; चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प का यू-टर्न
नमस्कार, कल की बड़ी खबर केंद्र सरकार के निर्देश की रही, जिसमें कई राज्यों से 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। भारत ने एक और डैम से चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. केंद्र का निर्देश- राज्य सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करें, हमले के दौरान नागरिकों को बचने की ट्रेनिंग दें गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इसका मकसद लोगों को इमरजेंसी सिचुएशन के लिए तैयार करना है। ये ड्रिल देश के 244 जिलों में होगी। देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान हुई थी। वहीं BSF ने पंजाब में भारत-PAK बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को अरेस्ट किया। सिंधु जल समझौता सस्पेंड होने के बाद जम्मू के रामबन में बने बागलिहार डैम से चिनाब का पानी रोका गया है। एक दिन पहले रियासी जिले में सलाल डैम के गेट बंद किए गए थे। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है। इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी (IRSA) की एडवाइजरी कमेटी चिनाब में पानी की कमी पर चिंता जताई। कमेटी का कहना है कि इस फैसले से खरीफ सीजन की शुरुआत में पाकिस्तान में 21% पानी की कमी हो सकती है। अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. PAK संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, मंत्री बोले- हमें एकजुट होकर मैसेज देने की जरूरत पाकिस्तान की संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हुआ। कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा, 'इस वक्त देश में राष्ट्रीय एकता की जरूरत है। हमें इस पर एकजुट होकर मैसेज देने की जरूरत है।' पाकिस्तान ने 3 दिन में दूसरा मिसाइल टेस्ट किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज 120 किलोमीटर है। 3 मई को पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का परीक्षण किया था। इसकी रेंज 450 किमी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी याचिका खारिज, रिपोर्ट नहीं मिलने पर केस किया बंद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को चुनौती देने वाला केस बंद कर दिया। याचिका में दावा किया गया था कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं। कोर्ट ने कहा कि राहुल की नागरिकता की रिपोर्ट केंद्र सरकार पेश नहीं कर सकी। सिर्फ रिपोर्ट के इंतजार में याचिका पेंडिंग नहीं रखी जा सकती। क्या है राहुल की नागरिकता का मामला: 2024 में कर्नाटक के वकील विग्नेश शिशिर ने राहुल पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई। याचिकाकर्ता ने ब्रिटिश सरकार के 2022 के गोपनीय मेल का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया और राहुल की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर... 4. देहरादून में बादल फटने से नदी में बाढ़; MP-राजस्थान समेत 26 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई। कई टूरिस्ट फंस गए, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। बीते दिन MP-राजस्थान समेत 26 राज्यों में आंधी और बारिश हुई। सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया में 7-8 मई तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। आज मौसम कैसा रहेगा: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आंधी- बारिश और तूफान का अलर्ट है। उत्तराखंड और महाराष्ट्र में ओले गिर सकते हैंं। पढ़ें पूरी खबर... 5. नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए PMO में बैठक, राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी शामिल हुए PM मोदी ने नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में मीटिंग की। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और चीफ जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हुए। मौजूदा CBI डायरेक्टर प्रवीण सूद 25 मई को रिटायर होंगे। उन्होंने 25 मई, 2023 को पद संभाला था। CBI डायरेक्टर का कार्यकाल सिर्फ 2 साल का होता है। CBI डायरेक्टर का सिलेक्शन प्रोसेस- CBI डायरेक्टर के सिलेक्शन के लिए प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा में विपक्ष के नेता की मीटिंग में नाम फाइनल होता है। इसके बाद गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) आदेश जारी करता है। पढ़ें पूरी खबर... 6. गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करेगा इजराइल; वॉर कैबिनेट ने प्लान को मंजूरी दी इजराइल की वॉर कैबिनेट ने गाजा पर पूरी तरह कब्जा और कंट्रोल करने वाले प्लान को मंजूरी दी। इसे अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के बाद लागू किया जा सकता है। हालांकि इजराइली आर्मी के चीफ इयाल जमीन ने कहा कि गाजा में अभियान तेज करने से बंधकों की जान को खतरा हो सकता है। हमास की कैद में 59 बंधक: हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमला कर इजराइल के 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। बंधकों की रिहाई के बाद अब हमास के पास इजराइल के 59 बंधक और बचे हैं। इजराइल ने गाजा के 70% इलाके को रेड जोन घोषित कर रखा है। यहां रहने वाले लोगों को इलाका छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प का यू-टर्न, बोले- कभी भी टैरिफ कम कर सकता हूं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम करने के संकेत दिए हैं। ट्रम्प ने कहा, 'मैं किसी भी समय चीन पर टैक्स घटा सकता हूं। मौजूदा टैरिफ दरें इतनी ज्यादा हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने एक-दूसरे के साथ व्यापार करना ही बंद कर दिया है।' अमेरिका चीनी सामान पर टैरिफ रेट बढ़ाकर 145% कर चुका है। चीन ने भी अमेरिकी सामान पर 125% तक का टैरिफ लगाया है। विदेशी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ: ट्रम्प ने ऐलान किया है कि विदेशों में बनने वाली फिल्मों के अमेरिका में रिलीज होने पर 100% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है क्योंकि दूसरे देश लुभावने ऑफर देकर हमारे फिल्म निर्माताओं के अपने देशों में खींच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... महिला बोलीं- लाल किला वापस दो, मुगलों की बहू हूं; सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने लाल किले पर कब्जा दिलाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। रजिया सुल्ताना बेगम नाम की महिला ने दावा किया था कि कि वे अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के पड़पोते मिर्जा बेदार बख्त की बीवी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि आप लाल किले तक ही क्यों रुकीं? ताजमहल-फतेहपुर सीकरी भी मांग लेना चाहिए था। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com