अब हरेक मंगलवार को आम लोगों से मिलेंगे अंचलाधिकारी:अंचलों में लगी शिकायतों की झड़ी, म्यूटेशन-जमीन मापी, सामाजिक सुरक्षा के सबसे अधिक मामले आए
रांची की जनता को विभिन्न कार्यों के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाने की दिशा में रांची डीसी ने एक और पहल की है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को सभी अंचलों में पदाधिकारियों और कर्मचारियों को बैठकर आम लोगों से मिलने का टास्क दिया है। इस कड़ी में मंगलवार को जिले के सभी अंचलों में सीओ पूरे दिन कार्यालय में बैठे और आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी गई और कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया गया। सीओ-पब्लिक मीट कार्यक्रम में समस्याओं की झड़ी लग गई। लगभग सभी अंचलों में जमीन का म्यूटेशन नहीं होने, जमीन की मापी में परेशानी होने,जमीन का पारिवारिक बंटवारा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन नहीं मिलने, नल जल योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों की समस्याएं सामने आई। सदर, हेहल,अरगोड़ा, रातू, नगड़ी, कांके सहित अन्य अंचलों में जमीन विवाद के सबसे अधिक मामले सामने आए। इस दौरान दर्जनों आवेदकों के पारिवारिक पेंशन योजना और जमीन मापी से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकाला गया। म्यूटेशन,आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का समाधान भी जल्द करने का भरोसा दिया गया। रोजाना दोपहर में एक घंटा लोगों से मिलेंगे सीओ डीसी ने सभी सीओ को मंगलवार के अलावा रोजाना दोपहर में एक से दो बजे के बीच आम लोगों से मिलने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि एक दिन में सभी लोग नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में जरूरी काम से कार्यालय आने वालों को भी सप्ताह के एक दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए अब सभी सीओ रोजना एक घंटे आम लोगों से मिलेंगे। उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान भी करेंगे। हरेक सप्ताह कितने लोगों की समस्याएं सुनी गई और कौन-कौन समस्या का समाधान किया गया,इसकी रिपोर्ट तैयार करके दें,ताकि पता चले कि आम लोगों को इस पहल से लाभ हो रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com