ज्योति बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो:ISI एजेंट से वॉट्सऐप चैट आई सामने; यूट्यूबर पठानकोट गई थी लेकिन वीडियो नहीं बनाया
पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। हसन अली, ज्योति से कहता है, "जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।" इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा, "मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।" वहीं, ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि, उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था। लेकिन, फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार (20 मई) को पठानकोट लेकर गई। NIA ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है। ज्योति से पूछताछ और जांच में क्या निकला ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न
चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि, इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला। इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके। बांग्लादेश जाने की तैयारी में थी ज्योति
ज्योति की जांच के दौरान उसके बड़े जासूसी रैकेट मॉड्यूल से जुड़े होने के इनपुट मिला है। दरअसल, वह जल्द बांग्लादेश जाना चाहती थी। उसने वीजा के लिए भी आवेदन की कॉपी तैयार कर ली थी लेकिन खास बात यह है कि उसने अपना अस्थाई पता बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तर एरिया दर्ज किया था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ज्योति वहां बांग्लादेशी ऑपरेटिव से जुड़ने के लिए जा रही थी। जिसके लिए उसने ट्रैवलिंग का बहाना बनाना था। उसे वहां किसी मीटिंग में भी शामिल होना था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि ISI ही बांग्लादेश में यह जासूसी मॉड्यूल बना रही है। जिसमें नए ऑपरेटरों को जोड़ा जा रहा है। ज्योति के घर से डायरी मिली, लिखा- पाकिस्तान में काफी मुहब्बत मिली
ज्योति के घर से जांच एजेंसियों को एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसने लिखा, "पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। इस दौरान पाकिस्तान की अवाम से काफी मुहब्बत मिली। हमारे सब्सक्राइबर और फ्रैंड्स भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त बहुत कम था। सरहद की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहो उतना कम, क्रेजी और कलरफुल। पाकिस्तान गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट है कि इंडियन्स के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के लिए रास्ते खोलें और सहूलियतें पैदा करें ताकि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। 1947 में जो अपनी फैमिली से बिछड़ गए थे उनसे मिल पाएं।" डायरी से पता चलता है कि ज्योति हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी सीख रही थी। ज्योति की डायरी के 2 पेज... अब ग्राफिक्स में पढ़िए कौन है ज्योति मल्होत्रा और मामले में अब तक क्या-क्या हुआ ---------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... हरियाणा के यूट्यूबर्स में पाकिस्तानी क्रेज क्यों:VIP ट्रीटमेंट के साथ गिफ्ट, कपल ISI ऑफिस तक पहुंचा; सबसे पाक एंबेसी की तारीफ कराते पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद गूगल पर उन भारतीय यूट्यूबर्स खासकर हरियाणा से ताल्लुक रखने वालों को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है, जो पाकिस्तान की यात्रा करके आ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... यूट्यूबर ज्योति, ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट मिली, PAK अफसर ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ वॉट्सएप चैट मिली है। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने भास्कर को बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com