जशपुरनगर| नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की परीक्षा नीट-पीजी 15 जून को होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी 2 जून को वेबसाइट पर मिल जाएगा जबकि प्रवेश पत्र 11 जून को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी प्री-फाइनल अपलोड इमेज में 21 मई तक चयनित सुधार कर सकते हैं। इसके बाद फाइनल अपलोड इमेज में चयनित सुधार 24 मई से 26 मई के बीच कर सकेंगे।
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com