चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाई:परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़ा, एग्जाम हॉल से निकाला, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था
पंजाब के शहर मोहाली में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज झंजेड़ी कैंपस में BBA सेकेंड ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान 19 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है। कॉलेज प्रशासन ने बताया है कि छात्र को एग्जाम के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। इसलिए, उसे एग्जाम हॉल से बाहर कर दिया गया। इसी से परेशान होकर छात्र ने हॉस्टल में जाकर फंदा लगा लिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्र के सामान से एंडी-डिप्रेशन दवाइयां मिली हैं, जिससे पता चलता है कि वह छात्र मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने पूरा मामला बताया... DSP बोले- जांच चल रही है
वहीं, इस मामले में खरड़ के DSP करण सिंह संधू ने बताया है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसका कारण जानने के लिए कॉलेज प्रशासन और छात्र के दोस्तों से बात की गई। उन्होंने एग्जाम हॉल में हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने छात्र के कमरे में जाकर उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें से कुछ एंटी-डिप्रेशन वाली दवाइयां मिली हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि छात्र पहले से ही मानसिक तनाव में था। डर और तनाव के चलते छात्र ने यह कदम उठाया है। बाकी मामले में छानबीन जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com