नूंह में पनीर पकोड़े खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत:दुकान पर किया हंगामा, बोले-बदबू आ रही थी; दुकानदार बोला-गलती हुई

May 21, 2025 - 11:30
 0  0
नूंह में पनीर पकोड़े खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत:दुकान पर किया हंगामा, बोले-बदबू आ रही थी; दुकानदार बोला-गलती हुई
नूंह जिले के पिनगवां कस्बा में एक नामचीन मिष्ठान भंडार के पनीर पकोड़े खाने से कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई। हालांकि एक पकोड़ा खाने के बाद ही युवक सावधान हो गए, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। गुस्साए युवक खराब पकोड़े लेकर दुकान पर पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद दुकानदार ने अपनी गलती मानकर मामले को शांत कर दिया। युवकों द्वारा इसकी शिकायत फूड सेफ्टी विभाग से कर मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई की मांग की है। उल्टियां होने के साथ चक्कर आने लगे जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुस्तफिज खान, बिलाल अहमद, तस्लीम, साजिद, जफरुद्दीन सहित अन्य लोग गांव लाहाबास में बैठे हुए थे। उसी दौरान उन्होंने पिनगवां कस्बा में स्थित जय भोले मिष्ठान भंडार से पनीर पकोड़े मंगा लिए। सभी ने पनीर पकोड़े खाना शुरू कर दिया। तो खाने के साथ ही पनीर से बदबू आ रही थी। वहीं पेट में दर्द शुरू हो गया। सभी पकोड़े देखे गए तो उनमें से बुरी तरह बदबू आ रही थी। उल्टियां होने के साथ–साथ उन्हें चक्कर आने लगे। पास के एक अस्पताल में कर्मचारियों को दिखाया तो डॉक्टर ने फूड पाइजनिंग बताया। जिसके बाद गुस्साए मिष्ठान भंडार पर पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। लोगों का कहना था कि हमें भरोसा नहीं था कि इतनी बड़ी दुकान पर इस तरह का सड़ा हुआ माल मिलता है। दुकानदार बोला- कर्मचारियों से हुई गलती इसकी शिकायत मिष्ठान संचालक से की तो मिष्ठान संचालक पहले तो बहस करने लगा, लेकिन बाद में माना की उनके कर्मचारी ने कई दिनों पहले पनीर से बने पकोड़े को उन्हें दिए। दुकानदार द्वारा जब पनीर को खाकर देखा तो उसने भी मान किया कि पनीर से बदबू आ रही है। दुकानदार का कहना है कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है, पनीर खराब होने का यह भी एक कारण हो सकता है। इसके साथ ही पनीर फाड़ने में कई बार कुछ कमियां रह जाती है। जिसके बाद उक्त लोगों ने मौके से फोन कर इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है। फूड सेफ्टी अधिकारी बोले- जल्द की जाएगी करवाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश चौहान ने बताया कि दुकानदार द्वारा कई दिनों पहले बने पानी के पकोड़े देने की जानकारी उन्हें फोन के माध्यम से मिली है। जल्द ही मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया जाएगा। वहां से खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए जाएंगे। अगर खाद्य पदार्थ में किसी भी तरह की कोई लापरवाही मिलती है, तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों की सेहत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जल्द ही मिष्ठान भंडार पर छापेमारी कर खाद्य वस्तुओं के नमूने लिए जाएगें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com