लखनऊ में हनुमान बनकर दो भाइयों ने की परिक्रमा:1000 से ज्यादा भंडारे, मंदिरों में AI लगाए गए; अयोध्या में 1 किमी लंबी लाइन

May 13, 2025 - 17:00
 0  0
लखनऊ में हनुमान बनकर दो भाइयों ने की परिक्रमा:1000 से ज्यादा भंडारे, मंदिरों में AI लगाए गए; अयोध्या में 1 किमी लंबी लाइन
ज्येष्ठ महीने का आज पहला बड़ा मंगल है। लखनऊ के हनुमान मंदिरों में भोर से ही भीड़ उमड़ पड़ी। रब्तीबाग मंदिर में दो नन्हे भाइयों (राघव तिवारी अखंड और केशव तिवारी अखंड) ने हनुमान बनकर दंडवती परिक्रमा दी। राघव ने दैनिक भास्कर से कहा- कोई भगवान स्वर्ग, कोई बैकुंठ, कोई कैलाश में है, लेकिन हनुमानजी हमारे साथ हैं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी में 1 किमी लंबी कतार लगी है। लखनऊ में 1000 से ज्यादा भंडारे हो रहे हैं। कुछ मंदिरों में AI से निगरानी चल रही है। भक्त इस बार के बड़े मंगल में भगवान बजरंग बली से इंडियन आर्मी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर दर्शन करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- जैसे बजरंग बली ने भगवान राम को लंका पर विजय दिलाई उसी तरह हमारी सेना को भी विजय दिलाएं। उनसे यही प्रार्थना है। इस बार पूरे महीने में 5 बड़े मंगल होंगे। नगर निगम में 348 लोगों ने भंडारे के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। बड़े मंगल पर सोमवार आधी रात 12 बजे से ही मंदिरों में हनुमानजी की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। अलीगंज प्राचीन मंदिर, पुराने हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु, हनुमंतधाम, गुलाचीन, लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों का रात से ही दर्शन के लिए तांता लगा है। मंदिरों में भजन-कीर्तन भी चल रहे हैं। हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, कवच और सुंदरकांड पाठ हो रहा है। अलीगंज स्थिति मंदिर में हनुमानजी को सोने का मुकुट पहनाया गया है। मंदिर के माहौल और भंडारे की 3 तस्वीरें ---------------------- बड़ा मंगल के भंडारों की पल-पल अपडेट की लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com