CBSE-12th में जयपुर के सर्वज्ञ के बिना कोचिंग 99.4% नंबर:जयपुर-सीकर की बेटियों के 499 मार्क्स, बोलीं-रेगुलर स्टडी से मिली सक्सेस, मोबाइल भी देखती थीं

May 13, 2025 - 23:00
 0  0
CBSE-12th में जयपुर के सर्वज्ञ के बिना कोचिंग 99.4% नंबर:जयपुर-सीकर की बेटियों के 499 मार्क्स, बोलीं-रेगुलर स्टडी से मिली सक्सेस, मोबाइल भी देखती थीं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जयपुर की देबांशी शेखावत और सीकर की खुशी शेखावत ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। खुशी ने बताया कि वह मोबाइल भी देखती थी, यूट्यूब का भी इस्तेमाल करती थी। बस रेगुलर स्टडी उन्होंने कभी नहीं छोड़ी। वहीं, बिना कोचिंग के 99.4 पर्सेंट हासिल करने वाले जयपुर के सर्वज्ञ ठोलिया ने बताया कि उन्होंने ये सक्सेस बिना कोचिंग के हासिल की। भीलवाड़ा की सुगन कुमावत ने 99.60% नंबर हासिल किए। सुगन के 4 सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर आए हैं। जोधपुर की अद्विता जैन ने 99.40 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं। इस साल अजमेर रीजन में 90.40 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। देश के 17 रीजन में अजमेर 10वें नंबर पर रहा है। पिछले साल भी अजमेर रीजन इसी पॉजिशन पर था। CBSE के अजमेर रीजन के रिजल्ट की बड़ी बातें: पिछले साल से 0.87 फीसदी बढ़ा रिजल्ट CBSE 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। बता दें कि पिछले साल 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53% और देश भर में अजमेर का 10वां स्थान रहा। इस साल भी अजमेर रीजन देशभर में 10वें नंबर पर है। हालांकि, रिजल्ट में 0.87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल12वीं में 1 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स हैं। सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी:अजमेर रीजन देश में 6th पोजिशन पर, 95.44 फीसदी बच्चे पास जयपुर की यशस्वी ने 12वीं में 99% नंबर हासिल किए:शहर के 1.30 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com