12वीं में विनय धानुका ने 96.20% अंक हासिल किए:कुमकुम सिहाग के आए ने 95.80% अंक, छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर

May 13, 2025 - 23:00
 0  0
12वीं में विनय धानुका ने 96.20% अंक हासिल किए:कुमकुम सिहाग के आए ने 95.80% अंक, छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान का कुल पासिंग प्रतिशत 89.47 रहा है। जिले में विनय धानुका ने 96.2% अंक और कुमकुम सिहाग ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अजमेर रीजन में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा। छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.30 रहा, जबकि छात्रों का 88.31 प्रतिशत रहा। राज्य में सीबीएसई के कुल 1109 स्कूल हैं। इनमें से 515 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। बोर्ड परीक्षाएं 4 फरवरी से 15 अप्रैल तक आयोजित की गईं। छात्र अपना रिजल्ट तीन वेबसाइट्स - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल नंबर और जन्म तिथि की जानकारी देनी होगी। बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्हें केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करना चाहिए। छात्र लॉगिन विवरण भरने के बाद अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल 2024 में कक्षा 12वीं में 16.21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। उस वर्ष कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा था। इस वर्ष राजस्थान का स्थान देश में 23वां रहा है। ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 95 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल, ऐप पर होगी फोटो पब्लिश 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो दैनिक भास्कर ऐप पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव- शहर का नाम संबंधित जिले के भास्कर रिपोर्टर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए रिपोर्टर के इन नंबरों पर कॉल- मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com