शिक्षा सेवकों को निर्देशों का कड़ाई से करना होगा पालन, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
भास्कर न्यूज |सीतामढ़ी महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा सेवकों को विभागीय दायित्वों का ससमय निर्वहन करना होगा। अन्यथा संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें डीपीओ साक्षरता रिशु राज सिंह ने शुक्रवार को साक्षरता कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही। डीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह देखा जा रहा है कि अधिकांश शिक्षा सेवक एवं केआरपी विभागीय निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं, जो अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि आगे भी कोताही बरती गई तो संबंधित शिक्षा सेवक एवं केआरपी पर कार्रवाई करते हुए सेवा से मुक्त करने की अनुशंसा की जाएगी। डीपीओ ने नवसाक्षर महिलाओं के लिए संचालित केंद्रों के अनियमित संचालन पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों का नियमित संचालन अत्यंत आवश्यक है। यदि निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाया गया तो उसी दिन संबंधित रिपोर्ट जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक दिन नोटकैम से चार फोटो लेकर केआरपी को उपलब्ध कराएं। वहीं, सभी केआरपी को आदेशित किया गया है कि वे प्रतिदिन चार केंद्रों का निरीक्षण करें और नोटकैम से ली गई तस्वीरें जिला कार्यालय भेजें। निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने वाले केआरपी को उस दिन का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। डीपीओ ने कहा कि टीएलएम की राशि तीन माह पूर्व ही शिक्षा सेवकों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक अधिकांश ने सामग्री नहीं खरीदी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सामग्री की खरीद कर उसका बिल जिला कार्यालय में जमा करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सभी केंद्रों पर टी एल एम सामग्री, सभी प्रकार की पंजी एवं नवसाक्षर सूची उपलब्ध रहना अनिवार्य है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com