ब्लैकआउट में शादी की दावत, आसमान में थे ड्रोन:मेहमानों से कहा- मोबाइल टॉर्च नीचे रखो, जल्दी खाना खाओ, लड़की के पिता बोले-अब कार्यक्रम खत्म
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटा जैसलमेर का पोकरण कस्बा....गुरुवार की रात करीब 9 बजे थे। पाकिस्तान के साथ जंग के हालातों के बीच शादी के मंगल गीत गाए जा रहे थे। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे और मेहमान उन्हें गिफ्ट थमा रहे थे। तभी बॉर्डर से सटा ये इलाका आसमान में ड्रोन अटैक से गूंजने लगा। धमाकों की आवाज से सभी उठ खड़े हुए। ब्लैकआउट के चलते शादी के पंडाल की लाइट बंद करनी पड़ी। करीब 300 मेहमानों ने धमाकों की गूंज के बीच मोबाइल की टॉर्च जलाकर खाना लगाया। पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों को भारत का एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट कर रहा था। शादी समारोह में शरीक हुए मेहमान आसमान में यह नजारा देख रहे थे। इस शादी का एक वीडियो सामने आने के बाद भास्कर टीम ने शादी में पहुंचे मेहमानों से बातचीत कर उस माहौल को जाना… ब्लैकआउट के दौरान चल रहा था शादी का रिसेप्शन शादी समारोह में एलईडी लाइट लगाने पहुंचे जोधपुर के इलेक्ट्रीशियन रवि ने बताया कि वह शाम 6 बजे पोकरण में शादी वाले घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर एलईडी का सेटअप किया। शादी पोकरण में जटिया कॉलोनी में थी। परिवार ने बहुत अच्छा आयोजन कर रखा था। घर के पास आयोजन होने पर रात में ब्लैक आउट के समय सिर्फ समारोह स्थल पर लाइट जल रही थी और डीजे बज रहा था। आसमान में धमाके से सहमे, लेकिन डिफेंस सिस्टम उन्हें मार गिराया रवि ने बताया कि जाटिया कॉलोनी के एक परिवार में शादी बुधवार 7 मई को हुई थी। गुरुवार 8 मई को लड़के वालों की तरफ से रिसेप्शन रखा गया था। दूल्हा-दुल्हन की शादी से जुड़ी खास तस्वीरों को डिस्पले करने के लिए वहां एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। करीब 7.30 बजे तक एलईडी लाइट इंस्टॉल कर दी थी। शादी में आने वाले मेहमान पंडाल (टेंट) में ही बैठे थे। 9 बजे के करीब पूरे मेहमान आ चुके थे, यही वो समय था कि अचानक आसमान से धमाके सुनाई दिए। शादी समारोह में मौजूद सभी लोग आसमान में देखने लगे। लगातार धमाके आपस में आपस में टकराते हुए विस्फोट हो रहा था। शुरुआत में तो समझ में नहीं आया कि हो क्या रहा है। लेकिन जल्द ही लोगों ने मोबाइल खोलकर देखा तो हमले की खबरें पता चली। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी जैसा कुछ नहीं था। हमला तेज होते ही लाइट बंद की, मोबाइल की रोशनी में खाया खाना रवि ने बताया कि हमला तेज होते देख शादी वाले परिवार ने तुरंत ही लाइट बंद करवा दी थी। थोड़ी देर बाद ही ड्रोन के हमले रुक गए। हमला रुकने के करीब आधा घंटे बाद रात में फिर से लाइटें ऑन की गईं ताकि मेहमानों को खाना खिलाया जा सके। लेकिन कुछ ही देर में फिर से आसमान में ड्रोन नजर आने लगे। उनके धमाकों का यह सिलसिला चलता रहा। चूंकि हमले के दौरान लाइटें पूरी तरह बंद थी। ऐसे में मेहमानों को मोबाइल की रोशनी में खाना खिलाया गया। सभी से निवेदन किया गया कि अपने मोबाइल की टॉर्च नीचे रखनी है और जल्दी से जल्दी खाना खाना है। रात के करीब 11 बजे तक आसमान में यह नजारा चलता रहा। अंत आखिर शादी समारोह को रोक कर लड़की के पिता ने सभी मेहमानों से निवेदन किया कि समारोह खत्म हो गया है, आप लोग घर जाइए। ऐसे में 11 बजे बाद लोग धीरे-धीरे वहां से निकले। इधर बॉलीवुड के गाने, उधर आसमान में धमाके रवि ने बताया कि शादी समारोह में साउंड भी मंगवाया गया था। लेकिन आसमान में जब ड्रोन उड़ते देखे गए तो उसे तुरंत बंद करवा दिया गया था। रात में 9 बजे से रात 11.30 बजे तक तीन से चार बार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी। पूरे आसमान में लाल-लाल रोशनी और फिर विस्फोट होता नजर आ रहा था। शादी समारोह में पहली बार ऐसा नजारा अपनी आंखों से देखा। कभी सोचा नहीं था कि ऐसे धमाकों के बीच भी कोई शादी होगी। बॉर्डर से जुड़ा संवेदनशील क्षेत्र है पोकरण बता दें कि जैसलमेर का पोकरण पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा संवेदनशील क्षेत्र है। गुरुवार को पाकिस्तान के संभावित हमलों के मद्देनजर पूरे जैसलमेर जिले में ही रात 9 से सुबह 4 बजे तक कम्प्लीट ब्लैकआउट की गाइडलाइन जारी की गई थी। क्योंकि इससे पहले बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को ही पाकिस्तान ने बाड़मेर के नाल सहित राजस्थान के 3 एयरबेस पर हमला करने की हिमाकत की थी। इसके बाद गुरुवार शाम करीब पौने 9 बजे ही पाकिस्तान की ओर से भारी संख्या में ड्रोन अटैक किए गए। इन सभी अटैक का हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर दिए। हालांकि बौखलाया हुआ पाकिस्तान लगातार भारत की पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन से हमले कर रहा है। सीमावर्ती इन क्षेत्रों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है और ब्लैकआउट का समय भी बढ़ा दिया है। अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। ..... राजस्थान में पाकिस्तान का हमला...ये खबर भी पढ़िए ड्रोन हमले को देखते हुए बाड़मेर में फिर रेड अलर्ट:जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर सहित 5 एयरपोर्ट 14 मई तक बंद रहेंगे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे बाड़मेर में एक बार फिर से रेड अलर्ट है। ड्रोन हमलों की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़िए...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com