जयपुर कोट्योर शो में मॉडल्स लगाएंगे फैशन का तड़का:बॉलीवुड स्टार और देशभर के डिजाइनर्स करेंगे शिरकत, पोस्टर हुआ लॉन्च

May 15, 2025 - 11:00
 0  0
जयपुर कोट्योर शो में मॉडल्स लगाएंगे फैशन का तड़का:बॉलीवुड स्टार और देशभर के डिजाइनर्स करेंगे शिरकत, पोस्टर हुआ लॉन्च
पिंक सिटी जयपुर एक बार फिर ग्लैमर और स्टाइल का डेस्टिनेशन बनने को तैयार है। मालवीय नगर स्थित जीटी ऑरा में ‘जयपुर कोट्योर शो- सीजन 13’ का पोस्टर लॉन्च किया गया। फैशन शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने इस मौके पर कहा कि हम जयपुर कोट्योर शो के 13वें संस्करण को लेकर आ रहे हैं। यह मंच फैशन, संस्कृति और रचनात्मकता का संगम है। मॉडल्स ने दिखाया ग्लैमर पोस्टर का विमोचन डॉ. जगदीश चंद्र ने किया। कार्यक्रम में शो पेट्रोन जेडी माहेश्वरी, अजीत सोनी, डायरेक्टर पीएन डूडी, दीपक नाहर, अनिल भट्‍टर और अंकुर जैन सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाया। 11 से 13 जुलाई तक होगा आयोजन अलंकारा रिसोर्ट में 11, 12 और 13 जुलाई को आयोजित होने वाले इस आयोजन में जयपुर ही नहीं, देशभर से फैशन लवर्स, डिजाइनर्स और एक्सपर्ट्स भाग लेंगे। गौरव गौड़ ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में देशभर से 24 फैशन डिजाइनर अपना कलेक्शन शोकेस करेंगे। इसमें जाने-माने 2 बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रैम्पवॉक करते नजर आएंगे। 55 मॉडल्स उतरेंगे रैम्प पर इसके अलावा 6 टीवी स्टार की प्रजेंस भी खास होगी। 1 नेशनल लेवल कोरियोग्राफर, 1 नेशनल विजुअल डिजाइनर देशभर की 40 फीमेल मॉडल्स और 15 मेल मॉडल्स को रैम्प पर उतारेंगे। जयपुर कोट्योर शो ने पिछले 12 संस्करणों में खुद को देश के अग्रणी फैशन प्लेटफॉर्म्स में स्थापित किया है। इस शो ने न सिर्फ उभरते फैशन टैलेंट्स को मंच दिया है, बल्कि जयपुर को देश की फैशन मैप पर मजबूती से स्थापित किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com