जुरेल के छक्के से बॉल गुम, मैच रुका:पिंक जर्सी में उतरी राजस्थान, रोहित-रिकेलटन ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की, मैच में छूटे कई कैच
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के मुंबई पॉइंट़्स टेबल के टॉप पर आ गई, जबकि राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। गुरुवार को जयपुर को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें ध्रुव जुरेल का 79 मीटर का छक्का आकर्षण का केंद्र रहा, क्योंकि इस छक्के से बॉल फोटोग्राफर्स के बीच गई और गुम गई। इससे थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा। मुकाबले में रोहित शर्मा, महीश तीक्षणा और नीतीश राणा से कैच ड्रॉप हुए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर का शानदार कैच पकड़ा। मैच के टॉप मोमेंट्स, रोचक फैक्ट्स और रिकॉर्ड 1. पिंक प्रॉमिस-डे पर गुलाबी जर्सी पहनकर उतरी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स ने एनुअल 'पिंक प्रॉमिस' डे पर गुलाबी जर्सी में खेलने उतरी। टीम ने यह पिंक जर्सी विमेंस डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए पहनी। पिछले साल भी RR ने पिंक जर्सी में मैच खेला था। 2. रोहित DRS लेकर आउट होने से बचे
दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा रिव्यू लेकर LBW आउट होने से बचे। फजलहक फारूकी मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर स्लोअर लेंथ डिलीवरी फेंकी। यहां रोहित पूरी तरह से चकमा खा गए। वे शॉट खेलने के लिए बहुत जल्दी आगे बढ़ गए और गेंद उनके पीछे वाले पैर पर जा लगी। पहली नजर में गेंद सीधी लग रही थी और अंपायर ने उंगली उठा दी। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रायन रिकेलटन से बात करके रोहित ने अंत में रिव्यू ले लिया। DRS का टाइमर लगभग खत्म ही होने वाला था। बॉल-ट्रैकर से पता चलता है कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। बाद में अंपायर ने अपना फैसला बदला और रोहित को नॉटआउट दिया। वे इस समय 7 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 3. रोहित-रिकेलटन ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की
मुंबई के ओपनर्स रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन बाउंड्री से अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। 4. हार्दिक पंड्या का कैच तीक्षणा से छूटा
16वें ओवर में हार्दिक पंड्या को जीवनदान मिला। महीश तीक्षणा से अपनी ही बॉल पर पंड्या का कैच छूट गया। तीक्षणा ने ओवर की पहली बॉल सामने की तरफ फेंकी, हार्दिक ने तेजी से शॉट खेला। तीक्षणा ने कैच करने की कोशिश लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर चौके के लिए चली गई। हार्दिक इस समय 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 5. नीतीश ने सूर्या का कैच ड्रॉप किया
17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच थर्ड मैन की दिशा में ड्रॉप हुआ। जोफ्रा ने ओवर की दूसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। सूर्यकुमार यादव ने धीमा शॉट खेला, बॉल हवा में थर्ड मैन पर खड़े नीतीश राणा के पास गई। उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके। 6. रोहित शर्मा से छूटा नीतीश राणा का कैच
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा से नीतीश राणा का कैच ड्रॉप हो गया। दीपक चाहर के ओवर की 5वीं बॉल नीतीश के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर गई, लेकिन रोहित इसे कैच नहीं कर सके। 7. जुरेल ने 79 मीटर का छक्का लगाया, बॉल गुमी
राजस्थान की पारी के 9वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने कर्ण शर्मा की बॉल पर 79 मीटर का छक्का लगाया। जुरेल ने स्टंप के बाहर की फुल लेंथ बॉल को कवर्स के ऊपर खेला, जो बाउंड्री के बाहर फोटोग्राफर्स के बीच चली गई। बॉल नहीं मिलने के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर कर्ण शर्मा ने ध्रुव जुरेल को कैट एंड बोल्ड करके हिसाब बराबर भी कर लिया। 8. बुमराह से छूटा महीश तीक्षणा का कैच
राजस्थान की पारी के 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह से अपनी ही बॉल पर महीश तीक्षणा का कैच ड्रॉप हो गया। बुमराह ने ओवर की आखिरी बॉल फुल लेंथ पर डाली। इसे तीक्षणा ने सीधे बल्ले से खेला। बॉल कुछ देर हवा में रही और बुमराह के हाथ में लगकर पिच पर गिर गई। 9. तिलक वर्मा ने छोड़ा मधवाल का कैच
राजस्थान की पारी के 14वें ओवर में तिलक वर्मा से आकाश मधवाल का कैच ड्रॉप हुआ। कर्ण शर्मा की फुल लेंथ बॉल को मधवाल ने सामने खेला। तिलक वर्मा कैच करने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर गिर गई। फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स... 1. सूर्या लगातार 11 मैचों में 25+ स्कोर करने वाले पहले बैटर सूर्यकुमार यादव IPL में लगातार 11 मैचों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2014 में कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा 10 बार ऐसा कर चुके हैं। मुंबई ने जयपुर में IPL के हाईएस्ट स्कोर की बराबरी की मुंबई ने जयपुर में हाईएस्ट टोटल की बराबरी की। टीम ने कल 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रन पर 6 विकेट गंवाए थे। --------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL का गणित, मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com