चंडीगढ़ कॉलेजों में दाखिले शुरू अभिभावकों की चिंता बढ़ी:2 जून से जारी हो सकता है ऑनलाइन ज्वाइंट प्रॉस्पेक्ट्स, 22 जून तक भर सकेंगे फॉर्म
बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होते ही चंडीगढ़ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिले को लेकर पेरेंट्स और विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ के 12 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो सकती है। उसी दिन से ऑनलाइन ज्वाइंट प्रॉस्पेक्ट्स भी जारी किए जाने की संभावना है। छात्र 22 जून तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजों में सेंट्रलाइज्ड और डी-सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कुछ प्राइवेट कॉलेज अपने अलग-अलग प्रॉस्पेक्ट्स भी जारी करेंगे। पेरेंट्स अपने बच्चों को मनपसंद कोर्स और कॉलेज में दाखिला दिलाने को लेकर पहले से ही कॉलेज प्रबंधनों से संपर्क करने लगे हैं। ज्यादा फॉर्म, सीमित सीटें, बढ़ा दबाव हर साल की तरह इस बार भी सीटों से कई गुना अधिक आवेदन आने की संभावना है। बीकॉम, बीसीए, बीबीए जैसे कोर्सों में सीमित सीटों को देखते हुए प्रतिस्पर्धा ज्यादा रहने की संभावना है। अभिभावक ऐसे कोर्स चुनने में लगे हैं, जिनसे ग्रेजुएशन के बाद सीधे रोजगार मिल सके। पिछले साल बीकॉम-1, बीसीए-1 और बीबीए-1 में कुल 5773 आवेदन आए थे, जबकि सीटें उससे काफी कम थीं। इनमें बीकॉम में 4774, बीसीए में 4236 और बीबीए में भी हजारों छात्रों ने फॉर्म भरे थे। दाखिले की एक स्टेज रोकी न जाए सैक्टर-32 स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले देर से शुरू होते हैं। ऐसे में चंडीगढ़ के कॉलेजों में पहले दाखिला लेकर बाद में दिल्ली शिफ्ट हो जाने वाले छात्रों के कारण कॉलेजों को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी एक और स्टेज दाखिले की रखी जाए, ताकि कॉलेजों को नुकसान न हो।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com