जालसाजी कर आदिवासी की खरीदी जमीन बेची नामांतरण भी कराया, डीसी से कार्रवाई की मांग

May 16, 2025 - 06:00
 0  0
जालसाजी कर आदिवासी की खरीदी जमीन बेची नामांतरण भी कराया, डीसी से कार्रवाई की मांग
गुमला | सदर प्रखंड के तरी बेहराटोली गांव निवासी लुईस एक्का ने डीसी को ज्ञापन देकर जमीन हड़पने की शिकायत की है। लुईस ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय ख्रिस्तोफर एक्का ने ग्राम फसिया स्थित खाता संख्या 17, प्लॉट संख्या 253, रकबा 0.48 एकड़ में से 0.35 एकड़ जमीन चंदन सिंह व अन्य से बंधक पर ली थी। इसका निबंधित पट्टा संख्या 1875, दिनांक 22 सितंबर 1979 को हुआ था। बाद में चन्दन सिंह व अन्य ने रुपए नहीं लौटाए। इसके बाद 14 जुलाई 1981 को निबंधित विक्रय पत्र संख्या 1848 के जरिए पूरी 0.48 एकड़ जमीन 6500 रुपये में ख्रिस्तोफर एक्का के नाम कर दी गई। तब से वे मालिक की तरह जमीन पर काबिज थे। नामांतरण भी करवाया गया था। रसीदें दीमक से नष्ट हो गई हैं। पर नामांतरण वाद का इश्तेहार मौजूद है। पिता की मृत्यु के बाद लुईस एक्का जमीन पर काबिज है। अब उसी जमीन को विक्रेता महरू सिंह के पुत्र नंद किशोर सिंह ने 18 मई 2024 को निबंधित विक्रय पत्र संख्या 916 के जरिए बलराम दास को 0.38 एकड़ बेच दिया है। लुईस का आरोप है कि यह विक्रय पत्र जालसाजी से तैयार किया गया। बलराम दास के साथ षड्यंत्र कर यह सौदा किया गया। रजिस्टर और कब्जे की जानकारी छिपाकर बलराम दास के नाम पर नामांतरण भी करा लिया गया। यह पूरी प्रक्रिया अवैध और गैरकानूनी है। लुईस ने कहा कि अगर नामांतरण के समय राजस्व कर्मचारी स्थल जांच करते और आसपास के लोगों से पूछताछ करते तो जमीन की सच्चाई सामने आ जाती। ख्रिस्तोफर एक्का के परिवार का मालिकाना हक भी स्पष्ट हो जाता। लेकिन बिना जांच रिपोर्ट तैयार कर दी गई। भास्कर न्यूज |सिसई एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम को पहली बार कांस्य पदक मिला। इस राज्यस्तरीय टीम में शामिल सिसई के सलोनी कुमारी और नेहा उरांव सिसई पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में झारखंड ने तेलंगाना को 29 अंको के बड़े अंतर से हराकर अपनी ताकत का लोहा बनवाया है। राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित किया गया था जिसमें गुमला टीम सेमीफाइनल में धनबाद से हार का सामना करना पड़ा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर सलोनी कुमारी एवं नेहा उरांव की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। सलोनी कुमारी एवं नेहा उरांव दोनों खिलाड़ी डे - बोर्डिंग कबड्डी (बालिका) सेंटर सिसई की है। टीम की इस उपलब्धि पर (कबड्डी प्रशिक्षक) शारीरिक शिक्षक बीरबल लोहरा ने दोनों खिलाड़ी को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गुमला जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक अधिकारी, अध्यक्ष कैप्टन लोहरा उरांव, महावीर लोहरा, रेणु देवी एवं खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य का शुभकामनाएं दिए। गुमला| योग परिवार के बिरसा मंुडा पार्क स्थित आनंदमयी भवन के व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाते हुए उद्देश्यों के अनुरूप सुविधा संपन्न बनाने की मांग पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने संज्ञान लिया है। दैनिक भास्कर में समाचार प्रकाशित होने के बाद डीसी ने डीपीआरओ को इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इधर डीसी द्वारा हस्तक्षेप किए जाने से योग परिवार के सदस्यों की उम्मीद बढ़ गई है। योगेंद्र प्रसाद साहू ने इस पहल के लिए उपायुक्त का आभार जताया है। कहा है कि निश्चित अब भवन का सही उपयोग हो सकेगा। साथ ही योग करने वाले लोगों को भी समुचित सुविधा मिल सकेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com