रेवाड़ी में युवती से 1.16 लाख रुपए ठगे:प्रोडक्ट रेटिंग के नाम पर कमाई का झांसा; सोशल मीडिया पर संपर्क में आयी
रेवाड़ी में साइबर ठगों ने एक युवती को घर बैठे कमाई का लालच देकर ठग लिया। पीड़िता से ठगों ने करीब 1 लाख 16 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर थाना रेवाड़ी में मामला दर्ज करवाया है। खालेता गांव निवासी संयोगिता ने शिकायत देते हुए रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को टेलिग्राम पर उसे 2 आईडी से संपर्क किया गया। बातचीत के दौरान उसे बताया गया कि वह घर बैठे पैसे कमा सकते है। उसे सिर्फ उनके प्रोडक्ट की रेटिंग देनी है। वह ठगों के झांसे में आ गई। उसे आईडी बनाने व दूसरे चीजों के नाम पर आरोपियों ने अलग-अलग समय पर 40 हजार रुपए, 50 हजार रुपए व 26462 रुपए अकाउंट में डलवा लिए। उससे जब 1 लाख 42 हजार 779 रुपए की और डिमांड की गई, तब जाकर उसे फ्रॉड का एहसास हुआ। खातों को जरिए आरोपी तलाश रही है पुलिस : ASI संदीप साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनके आधार पर आरोपियों को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com