रतलाम में होम्योपैथिक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, बच्ची की मौत:भाग गया था डॉक्टर, पुलिस ने गिरफ्तार किया; ​​​​​​​इसी क्लिनिक में पहले भी गई जान

May 14, 2025 - 17:00
 0  0
रतलाम में होम्योपैथिक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, बच्ची की मौत:भाग गया था डॉक्टर, पुलिस ने गिरफ्तार किया; ​​​​​​​इसी क्लिनिक में पहले भी गई जान
रतलाम के रावटी में एक प्राइवेट क्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के दो घंटे बाद 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर मौके से भाग गया था, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास क्लिनिक संचालन और एलोपैथी इलाज से जुड़ी कोई डिग्री या वैध प्रमाण पत्र नहीं है। उसने होम्योपैथी डिग्री की है। रतलाम के रावटी के रहने वाले नाथुलाल भाभर की 6 साल की बेटी अरुणा को मंगलवार सुबह बुखार था। पिता नाथुलाल उसे इलाज के लिए रावटी के पंचायत चौराहे स्थित क्लिनिक पर ले गए। यहां डॉक्टर अजय सिंह चौहान ने बच्ची को बिना किसी जांच के इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के बाद परिजन बच्ची को लेकर बाजार गए, लेकिन कुछ ही देर में उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। उल्टी होने पर उसे फिर से क्लिनिक पर लाया गया, जहां दोपहर करीब 1 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। इसके बाद शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्लिनिक सील, झोलाछाप डॉक्टर पुलिस अभिरक्षा में फरार झोलाछाप डॉक्टर को मंगलवार देर रात रावटी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर क्लिनिक को तत्काल सील कर दिया गया है। छह साल पहले भी हुई थी एक मरीज की मौत रावटी क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है। छह साल पहले भी इसी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो चुकी है। ग्राम गंगायता पाड़ा के रहने वाले रमेश चारेल (30) को 26 जनवरी 2019 को हाथ-पैर में दर्द की शिकायत पर इसी क्लिनिक लाया गया था। वह अपनी पत्नी सविता के साथ पहुंचा था। इलाज कर रहे अजयसिंह चौहान ने उस समय भी बिना किसी जांच के इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाएं दी थीं। इलाज के बाद रमेश क्लिनिक से बाहर निकला ही था कि पास की होटल के सामने गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। होम्योपैथिक डिग्री, कर रहा था एलोपैथिक इलाज स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी के पास होम्योपैथी डिग्री है, लेकिन वह एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहा था, जो नियमों के विरुद्ध है। क्लिनिक में इंजेक्शन लगाने से लेकर बॉटल चढ़ाने जैसे एलोपैथिक उपचार किए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, अजयसिंह चौहान बीते 10 से 12 वर्षों से रावटी में किराए के एक कमरे पर यह क्लिनिक संचालित कर रहा था। यह भी सामने आया है कि वह रतलाम के एक होम्योपैथिक कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, लेकिन निजी प्रैक्टिस के चलते उसने आदिवासी बहुल क्षेत्र में यह अवैध क्लिनिक खोल रखा था। 50 से अधिक अवैध क्लिनिक बताया जा रहा है कि पिछले माह क्षेत्र में चल रहे 50 से ज्यादा अवैध क्लीनिकों को लेटर भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया था। सभी से उनकी डिग्री व संचालन की अनुमति मांगी थी। जिस क्लिनिक पर बच्ची की मौत हुई है उसे भी 27 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने लेटर जारी कर जानकारी मांगी थी, लेकिन कोई जानकारी आज तक नहीं मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com