कॉलेज प्रोफेसर ने मां काली को बताया 'बिग डेविल':सरगुजा में वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट से भड़के लोग, एसपी ऑफिस और थाने में शिकायत
सरगुजा के पीजी कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर ने कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट कर मां काली पर अमर्यादित टिप्पणी की है। प्रोफेसर ने मां काली को बिग डेविल बताया है। अब आजाद सेवा संघ के पदाधिकारियों ने एसपी को आवेदन कर प्रोफेसर के खिलाफ FIR की मांग की। वहीं, भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत के नेतृत्व में हिंदू धर्मावलंबियों ने गांधीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। जानकारी के मुताबिक, पीजी कॉलेज के बॉटनी के सीनियर प्रोफेसर HD महार ने शुक्रवार सुबह वॉट्सऐप ग्रुप में एक पोस्ट डाला। इसमें लिखा गया है कि काली माई से बड़ा शैतान कोई नहीं है। इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट छात्रों ने छात्र नेताओं के साथ हिंदूवादी संगठनों के लोगों को भेज दिया। कॉलेज के छात्रों ने इसकी जानकारी पीजी कॉलेज के प्रिसिंपल को दी, तो प्रिंसिपल ने भी प्रोफेसर को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। थाने में एफआईआर के लिए दिया आवेदन मामला सामने पर आने भाजपा के जिला मंत्री इंदर भगत के साथ बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोग गांधीनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इंदर भगत ने कहा कि प्रोफेसर की टिप्पणी अमर्यादित है। जब प्रोफेसर से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने उसी ग्रुप में अपनी बात को सही साबित करने के लिए कई बार मां काली के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। हमारी मांग है कि ऐसे प्रोफेसर पर तत्काल कार्रवाई हो। वे हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचा रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इंदर भगत ने बताया कि मामले को लेकर गांधीनगर टीआई ने भी सरगुजा एसपी से बात की है। मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला है। एसपी को ज्ञापन सौंप FIR की मांग मामले को लेकर आजाद सेवा संघ के छात्र नेताओं ने सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल से मुलाकात की। छात्र नेताओं ने मामले की जानकारी एसपी को देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई होगी। रचित मिश्रा ने कहा कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू समाज आंदोलन करेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com