11वीं बोर्ड की परीक्षा : छात्र बोले- हिंदी और अंग्रेजी पेपर के सवाल रहे आसान
जैक 11वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को राजधानी समेत पूरे राज्य में हुई। पहले दिन दो सिटिंग में परीक्षा हुई। सुबह 10.45 से 12.00 बजे पहले सिटिंग में साइंस, कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर विषय अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा हुई। वहीं, दोपहर 2.00 बजे से 3.15 तक दूसरी सिटिंग में परीक्षा हुई। जिसमें आर्ट्स के छात्रों ने कोर विषय अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा दी। छात्रों को 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न सॉल्व करने के लिए एक घंटा का समय दिया गया था। इसके पहले अतिरिक्त 15 मिनट सवालों को पढ़ने के लिए समय दिया गया। परीक्षकों ने बताया कि छात्रों ने सभी सवालों का जवाब आधे घंटे में ही कर लिया था। सवाल आसान थे। परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स ने कहा कि 12वीं का सेशन शुरु हुए लगभग दो महीनें का समय बीत चुका है। ऐसे में 11वीं की परीक्षा देना बस खानापूर्ति करने जैसा है। बाकि परीक्षा की तरह इसे सीरियसली नहीं ले रहे है। बुधवार को पहले सिटिंग में साइंस के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए अकाउंट्स और बीएसटी की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी सिटिंग में आर्ट्स के स्टूडेंट्स का अॉप्शनल सब्जेक्ट की परीक्षा होगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com