कांतारा-2 की शूटिंग के दौरान एक्टर की मौत!:नदी में मिला शव, फेडरेशन ने की सख्त कार्रवाई की मांग, टीम बोली- डूबने से गई जान

May 8, 2025 - 21:00
 0  0
कांतारा-2 की शूटिंग के दौरान एक्टर की मौत!:नदी में मिला शव, फेडरेशन ने की सख्त कार्रवाई की मांग, टीम बोली- डूबने से गई जान
ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा 2 की शूटिंग के दौरान फिल्म में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत हो गई। जहां प्रोडक्शन टीम इसे हादसा बता रही है, वहीं AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, कपिल की 6 मई 2025 को सूपर्णिका नदी में डूबने से मौत हो गई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के अनुसार, कपिल नदी में तैरने उतरे थे, लेकिन इससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के बाद कपिल कोल्लूर की सौपर्णिका नदी में तैरने गए थे, लेकिन तेज बहाव में बह गए। फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शाम को उनका शव बरामद कर लिया गया। इस मामले में कोल्लूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। सभी संभावित कारणों की जांच करने की अपील की AICWA ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अपील की है कि इस मामले की सही तरीके से जांच हो। एसोसिएशन ने फिल्म सेट्स पर बार-बार हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि पहले भी इंडियन 2 और सरदार 2 जैसी फिल्मों के दौरान हादसे हो चुके हैं और पिछले नवंबर में हुए बस हादसे में 20 जूनियर आर्टिस्ट की मौत को भी सही तरीके से नहीं दिखाया गया। AICWA को डर है कि कपिल की मौत का असली कारण पूरी तरह से सामने नहीं आया है। एसोसिएशन ने सभी संभावित कारणों की जांच करने की अपील की है। AICWA ने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ऐसी घटनाओं के असल कारणों को छिपा लिया जाता है और जो लोग सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करते हैं, उन्हें धमकाया जाता है। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के काले कारनामों को अब खत्म करना चाहिए और कपिल के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। एसोसिएशन ने की परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग AICWA ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तर की जांच की जाए। एसोसिएशन ने ऋषभ शेट्टी और उनकी प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है। इसके साथ ही, AICWA ने कांतारा 2 के निर्माताओं से कपिल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कांतारा 2 के सेट पर हादसा हुआ हो। कुछ समय पहले ही शूटिंग लोकेशन से लौटते हुए जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी और तेज आंधी-बारिश से सेट को भी नुकसान पहुंचा था। कांतारा 2, कंतारा सीरीज का दूसरा पार्ट है। कंतारा का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। कंतारा 2 इस सीरीज का प्रीक्वल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com